अररिया जिले के नरपतगंज थाना क्षेत्र में पैसे के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में घायल एक 55 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। खैरा कोशकापुर गांव की वशीरण खातून ने शनिवार को दम तोड़ दिया, जिसके बाद उनके परिवार में मातम छा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। परिवार के सदस्यों के साथ पैसे को लेकर हुआ था विवाद यह घटना 23 दिसंबर 2025 की है। आरोप है कि वशीरण खातून का अपने पड़ोसी और उसके परिवार के दो-तीन सदस्यों के साथ पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था। यह विवाद इतना बढ़ गया कि पड़ोसी महिला और उसके परिजनों ने कथित तौर पर वशीरण खातून के साथ मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायल अवस्था में उन्हें पहले सदर अस्पताल अररिया ले जाया गया। बाद में बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत स्थिर होने के बाद वशीरण खातून का इलाज घर पर ही चल रहा था, लेकिन शनिवार को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई। मृतका के बेटे झाड़ीलाल साफी ने बताया कि 23 दिसंबर को पड़ोसी महिला से उनकी मां का पैसे को लेकर झगड़ा हुआ था। इसके बाद पड़ोसी महिला और उसके परिवार के सदस्यों ने मिलकर उनकी मां पर हमला किया और बुरी तरह मारपीट की। झाड़ीलाल ने आरोप लगाया कि मारपीट इतनी क्रूर थी कि उनकी मां की हालत लगातार बिगड़ती गई, जिसके कारण उनकी मौत हुई। परिवार ने पड़ोसी पर हत्या का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा वशीरण खातून की मौत की खबर फैलते ही गांव में भारी भीड़ जुट गई और स्थानीय लोगों ने नरपतगंज थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतका वशीरण खातून स्वर्गीय शहाबुद्दीन साफी की पत्नी थीं। नरपतगंज के अपर थाना अध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। यह घटना एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे विवादों के गंभीर परिणामों को उजागर करती है।
https://ift.tt/JL4Er3H
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply