अररिया में एनएच-27 पर रोड क्रॉस करने के दौरान नानी-नाती को बाइक ने टक्कर मार दिया। हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नानी ने अस्पताल में दम तोड़ा।। घटना अररिया-पूर्णिया मार्ग पर गैयारी पलाई मिल के सामने हुई। मृतकों की पहचान गैयारी पंचायत वार्ड संख्या-10 निवासी 45 वर्षीय रंजू देवी और उनके 6 वर्षीय नाती आयुष कुमार के रूप में हुई है। आयुष रानीगंज थाना क्षेत्र के बगुलाहा गांव निवासी संतोष यादव का बेटा था और बचपन से ही अपने नाना-नानी के साथ गैयारी में रहता था। हाईवे क्रॉस करते समय हादसा मृतका के पति ब्रह्मदेव यादव ने बताया कि घटना रात करीब 8 बजे हुई जब रंजू देवी अपने नाती आयुष के साथ एनएच पार कर रही थीं। पूर्णिया की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। आयुष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रंजू देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे में बाइक चालक भी घायल स्थानीय लोगों ने तुरंत दोनों को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने रंजू देवी को भी मृत घोषित कर दिया। इस हादसे में बाइक चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चालक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। घटना की सूचना मिलते ही यातायात पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बाइक जब्त कर ली और दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। जेब्रा क्रॉसिंग की कमी के कारण हादसा गैयारी पंचायत के पूर्व मुखिया मो. वसीक ने बताया कि यह स्थान पहले से ही दुर्घटना संवेदनशील है और स्पीड ब्रेकर व जेब्रा क्रॉसिंग की कमी के कारण यहां अक्सर हादसे होते रहते हैं। यातायात थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और बाइक चालक के बयान तथा गवाहों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/dlk9bRr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply