अररिया में बुधवार को नशा मुक्ति दिवस मनाया गया। जिला प्रशासन और उत्पाद विभाग के संयुक्त देखरेख में समाहरणालय परिसर स्थित DRDA सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी अनिल कुमार सहित सैकड़ों अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि और आम नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने राज्य स्तरीय नशा मुक्ति दिवस समारोह का सीधा प्रसारण देखा और सामूहिक रूप से नशा मुक्ति का संकल्प लिया। ‘बिहार में नशा मुक्ति अभियान को एक पर्व के रूप में मनाया’ मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी अनिल कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरे बिहार में नशा मुक्ति अभियान को एक पर्व के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने महात्मा गांधी के विचारों का उल्लेख किया, जिन्होंने नशाबंदी को स्वराज का आधार बताया था। नशा मुक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जाएं डीएम अनिल कुमार ने अररिया की जनता की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। उन्होंने अपील की कि नशा मुक्ति दिवस केवल एक दिन का आयोजन न रहे, बल्कि इसे प्रतिदिन मनाकर जिले को पूरी तरह नशा मुक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जाएं। उन्होंने समाज के हर वर्ग के सहयोग को महत्वपूर्ण बताया। अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की स्थिति बताई उत्पाद विभाग के पदाधिकारियों ने नशे के दुष्परिणामों पर विस्तार से जानकारी दी और अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की स्थिति बताई। उन्होंने विशेष रूप से बच्चों और युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की। जिला प्रशासन की ओर से सभी उपस्थित लोगों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई और नशा मुक्त बिहार के संकल्प को दोहराया गया। कार्यक्रम का समापन इस सामूहिक घोषणा के साथ हुआ: ‘हम नशा नहीं करेंगे, न करने देंगे और नशा मुक्त समाज का निर्माण करेंगे।’ इस अवसर पर जिला प्रशासन और उत्पाद विभाग के कई वरीय अधिकारी भी उपस्थित थे।
https://ift.tt/1jI5eTB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply