अररिया जिले में पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से 20 किलो गांजा, नेपाली शराब, एक अमेरिकी पिस्टल और भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान बसमतिया वार्ड नंबर-06 निवासी अरविंद कुमार, पिता कुलानंद पासवान के रूप में हुई है। पुलिस ने अरविंद कुमार के घर से 26 बोतल नेपाली शराब (कुल 5.4 लीटर), 3 लीटर एसी ब्लैक शराब और छत पर छिपाकर रखा 20 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया। इसके अलावा, ₹52,830 भारतीय मुद्रा, ₹865 नेपाली मुद्रा, एक पिस्टल और दो मैगजीन भी जब्त की गई। नेपाल सीमा के रास्ते कर रहा था तस्करी अररिया पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अरविंद कुमार के घर में मादक पदार्थ रखे हुए हैं और वह नेपाल सीमा से अवैध कारोबार चला रहा है। सूचना के आधार पर बसमतिया थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने उसके घर पर छापेमारी की। छापेमारी टीम में बसमतिया थानाध्यक्ष, पु.अ.नि. शिव शंकर प्रसाद और एसएसबी के जवान शामिल थे। पूछताछ के दौरान अरविंद कुमार ने स्वीकार किया कि वह लंबे समय से नेपाल सीमा के रास्ते मादक पदार्थों की तस्करी कर रहा था। वह अवैध पिस्टल के संबंध में कोई वैध दस्तावेज या स्रोत नहीं बता सका। पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार पुलिस ने मौके से सभी बरामद सामान जब्त कर अरविंद कुमार को गिरफ्तार कर लिया। बसमतिया थाने में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट और एक्साइज एक्ट के तहत प्राथमिकी (कांड संख्या 60/25) दर्ज की गई है। मामले की आगे की जांच जारी है। नेपाल से सटे अररिया जिले में मादक पदार्थ और हथियारों की तस्करी के मामले लगातार सामने आते रहते हैं। पुलिस और एसएसबी की यह संयुक्त कार्रवाई सीमावर्ती इलाकों में अपराध पर अंकुश लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
https://ift.tt/DxFHuov
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply