कड़ाके की ठंड के बावजूद अररिया में नए साल 2026 के स्वागत को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। एक जनवरी को जश्न मनाने की तैयारियां जोरों पर हैं। बाजारों, पिकनिक स्पॉट्स और धार्मिक स्थलों पर लोगों की आवाजाही बढ़ने लगी है। वहीं दूसरी ओर, किसी भी तरह की अव्यवस्था या हुड़दंग को रोकने के लिए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है। जिले में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अलर्ट मोड में है। थाना स्तर से लेकर डायल 112 तक सख्त निर्देश नए साल के मौके पर कानून-व्यवस्था को लेकर सभी थाना अध्यक्षों और डायल 112 वाहनों पर तैनात पुलिस अधिकारियों को सड़कों पर लगातार गश्त करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। पुलिस की कोशिश है कि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को पहले ही रोका जाए। खासकर रात के समय संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। पिकनिक स्पॉट्स और धार्मिक स्थलों पर विशेष तैनाती नववर्ष पर पिकनिक मनाने वालों की भीड़ को देखते हुए जिले के प्रमुख पिकनिक स्पॉट्स और धार्मिक स्थलों पर विशेष पुलिस बल की तैनाती की गई है। प्रशासन ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी है कि जश्न के नाम पर यदि किसी ने अमन-चैन बिगाड़ने या हुड़दंग करने की कोशिश की, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और सीधे जेल भेजा जाएगा। 33 स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल एसडीओ रवि प्रकाश और एसडीपीओ सुशील कुमार ने संयुक्त आदेश जारी करते हुए अनुमंडल क्षेत्र के कुल 33 स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की है। इनमें चौक-चौराहे, भीड़भाड़ वाले बाजार, बस अड्डे और प्रमुख सार्वजनिक स्थल शामिल हैं। जिला प्रशासन का कहना है कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। सादी वर्दी में पुलिस, शराबियों पर रहेगी नजर एसडीपीओ सुशील कुमार ने बताया कि नए साल के जश्न में अक्सर लोग जोश में होश खो बैठते हैं, ऐसे लोगों से सख्ती से निपटा जाएगा। सादी वर्दी में पुलिस की टीमें तैनात की गई हैं, जो ब्रेथ एनलाइजर के माध्यम से शराब पीकर घूमने वालों की जांच करेंगी। सार्वजनिक स्थलों पर शराब सेवन और हंगामा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर कड़ी निगरानी नए साल के मौके पर बाजारों, पार्कों, चौराहों, होटलों, मोहल्लों और बस अड्डों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। पुलिस की टीमें लगातार पेट्रोलिंग करेंगी। प्रशासन का साफ संदेश है कि जश्न जरूर मनाएं, लेकिन कानून के दायरे में रहकर। कुसियारगांव जैव पार्क समेत संवेदनशील स्थलों पर विशेष व्यवस्था विशेष रूप से कुसियारगांव जैव पार्क, काली मंदिर और सुंदरी मठ जैसे स्थानों पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। यहां बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना को देखते हुए पुलिस बल की संख्या बढ़ाई गई है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए त्वरित प्रतिक्रिया दल भी तैनात रहेगा। कुसियारगांव पार्क के लिए बदली ट्रैफिक व्यवस्था नववर्ष पर उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कुसियारगांव जैव पार्क के आसपास की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। पार्क जाने वाले मार्ग पर फोरलेन सड़क पर वन-वे ट्रैफिक लागू किया गया है, ताकि जाम की स्थिति न बने। वहीं पार्क का टिकट काउंटर शाम 4 बजे तक ही खुला रहेगा। राज्य स्तर से भी जारी हैं सख्त निर्देश बिहार सरकार की ओर से भी नए साल पर शराब और हुड़दंग को लेकर सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। राज्य स्तर पर पुलिस और प्रशासन को स्पष्ट कहा गया है कि कानून-व्यवस्था में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं होनी चाहिए। अररिया जिला प्रशासन भी इन्हीं निर्देशों के तहत काम कर रहा है। शांतिपूर्ण जश्न की अपील जिला प्रशासन ने अररिया वासियों से अपील की है कि वे नए साल का स्वागत उत्साह और उमंग के साथ करें, लेकिन नियमों का पालन अवश्य करें। प्रशासन का जोर है कि जश्न शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया जाए, ताकि नया साल सभी के लिए खुशियों भरा साबित हो।
https://ift.tt/Uutbvfi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply