अररिया में मद्य निषेध कानून को सख्ती से लागू करते हुए उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने अररिया-फारबिसगंज मार्ग पर मुरबल्ला चौक के पास एक पिकअप वाहन (BR07G3238) से 375 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की। इस दौरान वाहन चालक पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के निवासी शुभम भास्कर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी किशनगंज एनएच के रास्ते समस्तीपुर की ओर शराब ले जा रहा था। यह कार्रवाई पड़ोसी राज्य से बिहार में अवैध शराब की तस्करी का एक बड़ा मामला उजागर करती है। इसी अभियान के तहत, फारबिसगंज ईदगाह के पास उत्पाद टीम ने 20 लीटर देशी शराब और एक मोटरसाइकिल के साथ भुवनेश्वर साह को भी पकड़ा। भुवनेश्वर साह स्थानीय स्तर पर शराब की बिक्री में संलिप्त था। इसके अतिरिक्त, अवैध शराब सेवन के आरोप में भी व्यापक छापेमारी की गई। सोनामनी गोदाम जांच चौकी से 3, जोगबनी चेकपोस्ट से 6, कुआँड़ी चेकपोस्ट से 3, फुलकाहा चेकपोस्ट से 4 और रानीगंज मद्य निषेध थाना पुलिस ने 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। कुल मिलाकर, शराब पीने के आरोप में 18 लोगों को पकड़ा गया। अभियान में ड्रोन की मदद से भी उल्लेखनीय कार्रवाई की गई। टीम ने मटियारी, सिरसिया और सिमराहा क्षेत्रों में ड्रोन सर्विलांस के जरिए छापेमारी कर 5105 किलोग्राम किण्वित जावा महुआ को मौके पर ही नष्ट कर दिया। 210 लीटर देशी शराब भी जब्त की गई साथ ही, 210 लीटर देशी शराब भी जब्त की गई। इस कदम से अवैध देशी शराब निर्माण के ठिकानों पर प्रभावी चोट पहुंची है। इस पूरे अभियान में सहायक अवर निरीक्षक रंजीत कुमार, मुन्ना कुमार सिंह, चिंतामनी पासवान (सोनामनी जांच चौकी), दिनकर कुमार (जोगबनी जांच चौकी), मो० असदुल्ला (कुआँड़ी जांच चौकी), इन्द्रजीत कुमार (फुलकाहा चेकपोस्ट), सोनालाल और सशस्त्र बल के जवान शामिल रहे। उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मद्य निषेध कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी, जो बिहार सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति का हिस्सा है।
https://ift.tt/husDc9i
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply