अररिया के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार को तीन घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। उत्तर बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के सहायक विद्युत अभियंता विकाश कुमार ने यह जानकारी दी है। यह कटौती दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक होगी। बिजली कटौती का मुख्य कारण रेलवे द्वारा निर्माणाधीन 132 केवी हाई टेंशन ट्रांसमिशन लाइन का कार्य है। इस कार्य के लिए 33 केवी अररिया शहरी फीडर और 33 केवी गुणवंती फीडर को बंद करना आवश्यक होगा। इसके परिणामस्वरूप, विद्युत शक्ति उपकेंद्र अररिया शहरी और हांसा से संचालित सभी 11 केवी फीडर पर बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। उपभोक्ताओं से जरूरी काम निपटाने का अपील सहायक अभियंता विकाश कुमार ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे इस निर्धारित समय में अपने जरूरी बिजली संबंधी कार्य जैसे मोबाइल-लैपटॉप चार्ज करना, पानी की मोटर चलाना और इन्वर्टर चार्ज करना पहले ही पूरा कर लें। आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी घरेलू, व्यवसायिक और औद्योगिक उपभोक्ता इस कटौती से प्रभावित होंगे। विभाग ने स्पष्ट किया है कि यदि मौसम खराब रहा या तकनीकी कारणों से काम समय से पूरा नहीं हुआ तो बिजली बहाली में देरी हो सकती है। बिजली विभाग के अनुसार, यह रखरखाव कार्य भविष्य में स्थायी और बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जरूरी है। रेलवे की नई ट्रांसमिशन लाइन पूरी होने के बाद क्षेत्र में लोड शेडिंग की समस्या में कमी आएगी। उपभोक्ता किसी भी शिकायत या जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1912 या स्थानीय बिजली कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
https://ift.tt/17jvlX3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply