अररिया में 3 दिसंबर को एक BPSC शिक्षिका शिवानी वर्मा (25) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उत्तर प्रदेश की मूल निवासी शिवानी स्कूल जा रही थीं, तभी बाइक सवार बदमाशों ने उनकी गर्दन में गोली मार दी। पुलिस ने इस मामले को 48 घंटे के भीतर सुलझाने का दावा किया है। पुलिस ने दो शूटरों मोहम्मद मारूफ और मोहम्मद सोहैल को गिरफ्तार किया है। हत्या में इस्तेमाल की गई एफजेड बाइक, एक देसी कट्टा और अपराधियों के कपड़े भी बरामद किए गए हैं। 3 लाख रुपए में इस काम के लिए हायर किया था जांच में सामने आया कि इस हत्याकांड की मुख्य साजिशकर्ता फारबिसगंज की हुश्न आरा है। हुश्न आरा ने अपने पति के कथित अवैध संबंध के शक में एक अन्य शिक्षिका की हत्या की सुपारी दी थी। उसने राजा और छोटू नामक व्यक्तियों को 3 लाख रुपए में इस काम के लिए हायर किया था। दोनों शिक्षिकाएं एक ही रास्ते से स्कूटी पर आती थीं अपराधियों ने पहले लक्षित शिक्षिका की रेकी की थी। हालांकि, जिस दिन घटना हुई, लक्षित शिक्षिका छुट्टी पर थी। चूंकि दोनों शिक्षिकाएं एक ही रास्ते से स्कूटी पर आती थीं, अपराधियों ने गलती से शिवानी वर्मा को निशाना बना लिया, जिससे उनकी मौत हो गई। ‘CCTV फुटेज और तकनीकी जांच के आधार पर आरोपियों तक पहुंच बनाई’ अररिया के SP अंजनी कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस पूरे मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि SIT ने CCTV फुटेज और तकनीकी जांच के आधार पर आरोपियों तक पहुंच बनाई। हुश्न आरा सहित कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
https://ift.tt/X71dbpR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply