अररिया में जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अजीम पप्पू की अध्यक्षता में डीआरडीए सभागार में जिला परिषद की सामान्य बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विभिन्न विभागीय योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई और लंबित कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए गए। बैठक में निर्धारित एजेंडों पर विस्तृत चर्चा हुई, जिसमें विकास योजनाओं की प्रगति और जिला परिषद की आय वृद्धि पर विशेष ध्यान दिया गया। बैठक की शुरुआत पिछली कार्यवाही की संपुष्टि और अनुपालन रिपोर्ट की समीक्षा से हुई। इसके बाद ऊर्जा, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, कल्याण, कृषि, शिक्षा, राजस्व एवं भूमि सुधार, समाज कल्याण, कला संस्कृति एवं युवा, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण तथा ग्रामीण कार्य विभाग की विभिन्न योजनाओं की स्थिति पर गहन विचार-विमर्श किया गया। योजनाओं को निर्धारित समयसीमा में पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी (सीईओ) जिला परिषद-सह-उप विकास आयुक्त रोजी कुमारी ने विशेष रूप से 15वीं वित्त योजना, षष्टम राज्य वित्त तथा पंचम वित्त योजना के अंतर्गत चल रही लंबित योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को इन योजनाओं को निर्धारित समयसीमा में पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए। बैठक में जिला परिषद की आय स्रोतों को मजबूत बनाने के लिए नए प्रस्तावों और प्राथमिकताओं पर भी जोर दिया गया। सदस्यों ने आय बढ़ाने के विभिन्न विकल्पों पर अपने सुझाव प्रस्तुत किए। विभागीय योजनाओं में तेजी लाने और जनता की समस्याओं के त्वरित निराकरण पर बल दिया बैठक में उपाध्यक्ष चांदनी देवी, जिला परिषद के सभी सदस्य, निदेशक लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन डीआरडीए सौरभ सिन्हा, अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जय जय राम सहित जिला एवं प्रखंड स्तर के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। सदस्यों ने विभागीय योजनाओं में तेजी लाने और जनता की समस्याओं के त्वरित निराकरण पर बल दिया। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि लंबित परियोजनाओं को प्राथमिकता देकर पूरा किया जाए, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की रफ्तार बढ़ सके।
https://ift.tt/PRyUfxq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply