गुरुवार को अररिया शहर के व्यवहार न्यायालय परिसर में चाकूबाजी की घटना हुई। इसमें एक वकील के वाहन चालक और एक अन्य व्यक्ति पर चाकू से हमला किया गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद कोर्ट परिसर में मौजूद लोगों ने हमलावरों को पकड़कर नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया। दोनों घायलाें को इलाज के लिए भेजा सदर अस्पताल घायलों की पहचान जोकीहाट थाना क्षेत्र के चकाई वार्ड नंबर-2 निवासी जमशेद और सिमरिया अतिया निवासी सोहेल के रूप में हुई है। दोनों को तत्काल इलाज के लिए अररिया सदर अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका उपचार जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, उन्हें नुकीले हथियार से गहरे घाव लगे हैं। गंभीर रूप से घायल जमशेद के परिजनों ने बताया कि दोनों हमलावर कोर्ट परिसर में पैसे के लेनदेन को लेकर किसी और से झगड़ रहे थे। जमशेद ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, जिस दौरान उन पर चाकू से हमला कर दिया गया। आरोपी शहर में घूम-घूमकर कान साफ करने का करते काम हमलावर युवकों की पहचान राजोखर वार्ड नंबर-11 निवासी राकेश राम के पुत्र रोहित राम और उमेश राम के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों आरोपी अररिया शहर में घूम-घूमकर कान साफ करने का काम करते हैं। नगर थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को अपनी अभिरक्षा में ले लिया है। हालांकि, हमले की वास्तविक वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। इस घटना के बाद कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर वकीलों और आम लोगों में चिंता बढ़ गई है। कई वकीलों ने कोर्ट कैंपस में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने की मांग की है।
https://ift.tt/g6eu8hP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply