अररिया सदर प्रखंड के मध्य विद्यालय लहना रामपुर में अज्ञात शरारती तत्वों ने एक बार फिर तोड़फोड़ कर हजारों रुपये की संपत्ति चुरा ली। यह घटना बुधवार रात की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही स्कूल के छात्र-छात्राओं में आक्रोश फैल गया। छात्रों ने थर्ड सेमेस्टर परीक्षा का किया विरोध आक्रोशित छात्रों ने चल रही थर्ड सेमेस्टर परीक्षा का विरोध करते हुए जमकर हंगामा किया। उन्होंने स्कूल परिसर में नाइट गार्ड की स्थायी व्यवस्था की मांग की। विद्यालय के रसोईया मोहम्मद फिरोज आलम ने प्रधानाध्यापक मोहम्मद शाकिर रेजा को फोन पर बताया कि स्कूल प्रांगण में स्टेज, नल, मोटर पाइप, बिजली वायरिंग और पंखों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। चोरों ने भवन के ताले तोड़ने का भी प्रयास किया। पंखे, टेबल लाइट,नल पाइप, बिजली वायरिंग और चापाकल चोरी प्रधानाध्यापक मौके पर पहुंचे तो उन्होंने व्यापक तोड़फोड़ देखी। छात्रों ने बताया कि यह चौथी बार है जब विद्यालय में चोरी हुई है। इससे पहले एक मोटर, 8 पंखे, 10 टेबल लाइट, 8 नल पाइप, बिजली वायरिंग और चापाकल जैसी सामग्रियां चोरी हो चुकी हैं। बार-बार हो रही चोरियों से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है और सुरक्षा के अभाव में स्कूल की संपत्ति असुरक्षित है। हंगामे के दौरान छात्रों ने परीक्षा बहिष्कार की धमकी भी दी। पंचायत मुखिया प्रतिनिधि राजेश सिंह और प्रधानाध्यापक मोहम्मद शाकिर रेजा ने छात्रों को समझा-बुझाकर शांत किया और उन्हें परीक्षा देने के लिए राजी किया। थाने में लिखित आवेदन देकर मामले की जांच की मांग सूचना मिलने पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शिक्षकों से घटना की विस्तृत जानकारी ली। प्रधानाध्यापक ने नगर थाने में लिखित आवेदन देकर मामले की जांच और चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व में हुई चोरियों की शिकायतें भी थाने में दर्ज हैं, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस घटना से विद्यालय प्रशासन और अभिभावकों में चिंता बढ़ गई है। विशेषज्ञों का मानना है कि ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में सुरक्षा व्यवस्था की कमी के कारण ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं। प्रशासन से नाइट गार्ड और सीसीटीवी की व्यवस्था की मांग जोर पकड़ रही है।
https://ift.tt/gB4VN8o
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply