अररिया के रानीगंज थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुई लूट की घटना का पुलिस ने बड़ा खुलासा कर दिया है। अररिया पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी रंजीत कुमार उर्फ यादव (21 वर्ष) को उसके साथी सोनू कुमार (22) के साथ गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से एक देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, तीन खाली खोखा और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। 21 नवंबर की रात टेंपो चालक से हुई थी लूट घटना 21 नवंबर रात करीब 8 बजे की है। कविलाशा निवासी संतोष कुमार (24) टेंपो गैरेज से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान ठाकुर चौक मुशरनिया और बगुलाहा नहर के बीच पुल पर तीन मोटरसाइकिलों पर सवार नौ हथियारबंद अपराधियों ने उनकी गाड़ी रोक ली। बंदूक की नोक पर बदमाशों ने 40 हजार नकद, चांदी की चेन और सैमसंग मोबाइल लूट लिया और फरार हो गए। इस संबंध में रानीगंज थाना में कांड संख्या 448/23 दर्ज किया गया था। एसपी ने गठित की संयुक्त टीम घटना के बाद एसपी अंजनी कुमार के निर्देश पर सदर SDPO के नेतृत्व में रानीगंज पुलिस और DIU की संयुक्त टीम बनाई गई। तकनीकी जांच, इनपुट और लगातार की जा रही छापेमारी के बाद इससे पहले सात आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके थे। पुलिस शेष बदमाशों की तलाश में जुटी थी। ससुराल में छापेमारी, दो गिरफ्तार, एक फरार गुप्त सूचना पर पुलिस ने रंजीत कुमार के ससुराल (बैरक, वार्ड-3) में छापेमारी की। पुलिस को देखकर तीन लोग भागे, जिनमें से दो को दबोच लिया गया, जबकि एक आरोपी फरार हो गया।गिरफ्तारी के दौरान रंजीत के कमर से देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और लूट का मोबाइल, जबकि सोनू कुमार के पास से दो जिंदा और तीन खाली कारतूस बरामद किए गए। मुख्य आरोपी पर पहले से कई मामले दर्ज पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि रंजीत यादव पहले से कई आपराधिक मामलों में वांछित है और जेल भी जा चुका है। गिरफ्तार दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर नया कांड संख्या 436/25 दर्ज किया गया है। तीसरे आरोपी की तलाश जारी पुलिस फरार तीसरे आरोपी की पहचान की पुष्टि कर रही है और उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है। इस सफल कार्रवाई के लिए एसपी ने जांच और छापेमारी टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
https://ift.tt/4LOXyGH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply