अररिया के महलगांव थाना क्षेत्र के टेकनी गांव में शुक्रवार को एक 50 साल के अधेड़ का शव संदिग्ध हालत में खेत में मिला। मृतक की पहचान टेकनी गांव निवासी स्वर्गीय दरोगी विश्वास के पुत्र दीनानाथ विश्वास के रूप में हुई है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। सुबह घर से निकले थे, लेकिन रात तक नहीं लौटे परिजनों के अनुसार दीनानाथ गुरुवार सुबह घर से निकले थे, लेकिन रात तक घर नहीं लौटे। काफी तलाश के बावजूद उनका पता नहीं चला। शुक्रवार को घर से महज 100 मीटर दूर एक खेत में उनका शव पड़ा मिला, जिसके बाद ग्रामीणों ने शोर मचाया। सूचना मिलते ही महलगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया। सौतेले भाई से चल रहा था 30 सालों से जमीन विवाद मृतक के साले बलराम विश्वास ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि दीनानाथ की हत्या उनके सौतेले भाई ने की है। उन्होंने कहा कि दोनों के बीच पिछले 30 वर्षों से जमीन को लेकर गहरा विवाद चल रहा था। बलराम ने यह भी दावा किया कि हत्या के बाद आरोपित ने दीनानाथ की एक आँख भी फोड़ दी थी। महलगांव थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चलेगा। पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया कि अभी तक परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है और वे पुराने जमीन विवाद को ही हत्या की मुख्य वजह बता रहे हैं। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।
https://ift.tt/ZFc7mS3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply