अरबाज-शूरा की बेटी के आते ही अरहान खान का ‘बिग ब्रदर’ मोड ऑन, दूसरे ही दिन कजिन्स के साथ फोटो की शेयर
अरबाज खान और शूरा की बेटी के आने के बाद पूरा खान परिवार खुशी में डूबा है. 4 अक्टूबर को कपल ने अपनी बेबी गर्ल का वेलकम किया है. जिसके बाद सब उन्हें बधाईयां दे रहा है.
इसी दौरान अरबाज के बेटे अरहान ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वो अपने छोटे कजिंस के साथ खेलते हुए दिख रहे हैं. फैंस को ये फोटोज बेहद पसंद आ रही हैं.
तस्वीरों में अरहान बच्चों को गोद में उठाए, उन्हें हंसाते और कैमरे के लिए पोज़ देते दिख रहे हैं, वो बच्चों के साथ समय बिताना पसंद करते हैं. लोग इसे बेबीसिटिंग से भी जोड़ रहे हैं.
अरहान की पोस्ट पर शूरा और मलाइका दोनों ने ही हार्ट रिएक्ट किया है. हाल ही में सलमान खान भी अपने घर की नई बेबी गर्ल से मुलाकात करने अस्पताल पहुंचे थे.
हालांकि, अरहान अरबाज और मलाइका के बेटे हैं, कपल ने साल 2017 में तलाक ले लिया था. लेकिन, अरहान के दोनों के साथ ही रिश्ता काफी अच्छा और सुलझा हुआ है.
फोटो की बात करें, तो एक तरफ अरहान अर्पिता खान की बेटी आयत को पीठ पर बिठाकर घुमाते नजर आ रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर उसके साथ बास्केटबॉल खेलते दिख रहे हैं.
अरहान की पोस्ट पर शूरा और मलाइका दोनों ने ही हार्ट रिएक्ट किया है. हाल ही में सलमान खान भी अपने घर की नई बेबी गर्ल से मुलाकात करने अस्पताल पहुंचे थे.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/PVEGkSt
Leave a Reply