अयोध्या-रायबरेली नेशनल हाईवे के रामगंज के पास संदिग्ध परिस्थितियों में 45 वर्षीय मजदूर रामसूरत यादव का शव मिला। रामसूरत यादव पुत्र बद्री प्रसाद यादव केपीसीएल प्लांट में काम करते थे। सुबह करीब 8 बजे उनके बेटे जय सिंह यादव उन्हें प्लांट पर छोड़कर गए थे। कुछ ही देर बाद स्थानीय लोगों ने देखा कि रामसूरत यादव सड़क किनारे टिफिन के साथ अचेत अवस्था में पड़े हैं। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना दी। इनायतनगर और कुमारगंज पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। उन्हें एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस रामसूरत के साथ काम करने वाले कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है और प्लांट में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, फुटेज में रामसूरत प्लांट में जाते हुए दिखे, लेकिन बाहर निकलते हुए उन्हें कैमरे में कैद नहीं किया जा सका। मृतक रामसूरत यादव के तीन बेटे और दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। परिवार मेहनत-मजदूरी करके घर का खर्च चलाता था। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। इनायतनगर थानाध्यक्ष रतन कुमार शर्मा और कुमारगंज थानाध्यक्ष ओम प्रकाश मामले की जांच में जुटे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि घटना कैसे हुई।
https://ift.tt/nD958wt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply