अयोध्या के खण्डासा थाना क्षेत्र से एक युवती के अचानक लापता होने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। परिजनों ने आशंका जताई है कि युवती को बहला-फुसलाकर किसी ने अपहृत कर लिया है। परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए युवती की तलाश शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, खण्डासा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती शनिवार तड़के करीब 4 बजे शौच के लिए घर से बाहर निकली थी। परिवार के सदस्यों के अनुसार, काफी देर बीत जाने के बाद भी जब वह घर नहीं लौटी तो सभी परेशान हो उठे। परिजनों ने आसपास के खेतों, पड़ोस और रिश्तेदारों के यहां तलाश की, लेकिन युवती का कहीं कोई सुराग नहीं मिला। काफी खोजबीन के बाद जब युवती का पता नहीं चला, तो उसके भाई ने खण्डासा थाने पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी और लिखित तहरीर सौंपी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने खण्डासा पुलिस चौकी क्षेत्र के ही एक गांव निवासी एक युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार सोनकर ने बताया कि युवती के भाई द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि युवती की बरामदगी के लिए विशेष पुलिस टीम गठित की गई है। टीम लगातार संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है और आरोपित युवक की तलाश भी की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक ने कहा, “हम युवती को जल्द से जल्द बरामद करने का प्रयास कर रहे हैं। बरामदगी के बाद युवती को न्यायालय में पेश किया जाएगा और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/L9jgo0y
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply