अयोध्या के रामनगरी अयोध्या के बड़ा भक्तमाल मंदिर में रविवार से महंत रामशरण दास के 50वें साकेतोत्सव के उपलक्ष्य में नौ दिवसीय धार्मिक आयोजन शुरू हो गया है। इस अवसर पर भक्तमाल कथा, मानस नवाह पारायण, चतुर्वेद पारायण, अष्टादश पुराण पारायण, नाम संकीर्तन और भक्तमाल की लीला का आयोजन किया जा रहा है। मंदिर के महंत अवधेश दास ने बताया कि दो नवंबर को मां सरयू का चुनरी और अभिषेक पूजन किया जाएगा, जबकि तीन नवंबर को ठाकुर जी को छप्पन भोग अर्पित किया जाएगा। कार्यक्रम में पंचगंगा घाट के जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामनरेशाचार्य, अंतरराष्ट्रीय श्रीराम कथा प्रवक्ता मुरारी बापू, मलूक पीठाधीश्वर राजेंद्र देवाचार्य, रमेश भाई ओझा, गुरुशरणानंद महाराज सहित कई संत व प्रमुख संत-समाज की विभूतियां शामिल होंगी। यूपी योगी आदित्यनाथ और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव होगें सम्मलित बताया गया कि इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ तथा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी सम्मिलित होंगे। यह आयोजन बड़े भक्तमाल के वयोवृद्ध महंत कौशलकिशोर दास के सानिध्य में संपन्न होगा। साकेतोत्सव 26 अक्टूबर से 4 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान पंचकोसी परिक्रमा क्षेत्र के भीतर रहने वाले रामभक्तों को प्रतिदिन दोपहर 12 बजे अलग-अलग वर्गों ब्राह्मण, व्यापारी, संत, सेवा करने वाले लोग, दलित और भिक्षु समुदाय को भोजन प्रसाद के साथ सम्मानित किया जाएगा। चार नवंबर को संतों का भंडारा और पांच नवंबर को अयोध्या के सभी भिक्षुओं का सम्मान समारोह आयोजित होगा।
https://ift.tt/Hcv74XB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply