DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

अम्बेडकरनगर में 8 लोग मोबाइल छीनने के आरोप में गिरफ्तार:गश्त के दौरान दबोचे गए आरोपी, 3 बालिग, 5 नाबालिग शामिल

अंबेडकरनगर के अकबरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मोबाइल फोन छीनने के आरोप में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें तीन बालिग और पांच नाबालिग शामिल हैं। यह गिरफ्तारी मुबारकपुर नहर पुलिया के पास से हुई। पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. के निर्देश पर, सीओ सदर नितीश कुमार तिवारी के नेतृत्व में अकबरपुर थाना पुलिस टीम एक मोबाइल छीनने के मामले की जांच कर रही थी। यह मुकदमा सुदीप प्रसाद साव ने दर्ज कराया था, जिनका मोबाइल फोन छीन लिया गया था। आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम मुबारकपुर पुलिया पर पहुंची थी। गश्त के दौरान, नहर के रास्ते से दो मोटरसाइकिलें हाईवे की ओर आती दिखीं। संदिग्ध लगने पर पुलिस ने दोनों मोटरसाइकिलों को रोका। जांच में पता चला कि दोनों पर नंबर प्लेट नहीं थी और प्रत्येक पर तीन-तीन लोग सवार थे। पुलिस द्वारा नाम-पता पूछने पर सभी लोग घबरा गए। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम प्रिंस कुमार (19), आकाश पाण्डेय (19) और आदित्य कुमार (19) बताए। इनके साथ पांच बाल अपचारी भी थे। सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रिंस कुमार की तलाशी लेने पर उसकी बाईं जेब से एक काले रंग का रियलमी मोबाइल फोन और 100 रुपये का एक नोट बरामद हुआ। पूछताछ में प्रिंस ने बताया कि यह मोबाइल उन्होंने अपने साथियों के साथ दिन में इल्तिफातगंज रोड पर एक व्यक्ति से छल करके छीना था। आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे उस व्यक्ति को जानते थे और उसके मोबाइल में पैसे देखे थे, जिसे वे निकालना चाहते थे। उन्होंने बताया कि वे आज पैसे कमाने और सामान छीनने के इरादे से निकले थे। पुलिस ने सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


https://ift.tt/lDKje9W

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *