अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट (DOJ) ने सोमवार रात जेफ्री एपस्टीन की जेल में मौत से जुड़ा एक वीडियो जारी किया। यह वीडियो सिर्फ 12 सेकंड का था और इसमें जेल की कोठरी में एक आदमी आत्महत्या की कोशिश करता हुआ दिख रहा था। वीडियो पर समय एपस्टीन की मौत से करीब दो घंटे पहले 10 अगस्त 2019 सुबह 4:29 बजे का बताया गया। न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, थोड़ी ही देर में साफ हो गया कि यह वीडियो असली नहीं, बल्कि AI से बनाया गया फर्जी वीडियो है। यह 4chan (ऑनलाइन इमेजबोर्ड वेबसाइट है, जहां लोग बिना नाम बताए पोस्ट कर सकते हैं) और यूट्यूब पर पहले से मौजूद था। इसके बाद DOJ ने इसे अपनी वेबसाइट से तुरंत हटा लिया। शुरुआत में लोगों को लगा कि एपस्टीन की मौत का असली वीडियो सामने आ गया है, इसलिए सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई। लेकिन ध्यान से देखने पर वीडियो में कई गड़बड़ियां दिखीं, जैसे जेल के कपड़े जमीन पर अजीब तरीके से पड़े होना और कोठरी का दरवाजा असली जेल से अलग दिखना। दरअसल, जस्टिस डिपार्टमेंट ने जेफ्री एपस्टीन से जुड़ी जांच के तहत शुक्रवार रात ढाई बजे (भारतीय समय के मुताबिक) तीन लाख दस्तावेज जारी किए थे। हालांकि अभी भी पूरे दस्तावेज जारी होने में समय लग सकता है।
अब वीडियो देखें…
अब जानिए एपस्टीन की मौत कैसे हुई थी जुलाई 2019 में जब एपस्टीन को न्यूयॉर्क पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उसके एक महीने बाद ही 10 अगस्त 2019 को उसकी मौत हो गई। सरकारी रिपोर्ट में तो कहा गया कि एपस्टीन फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया, लेकिन कई मेडिकल और लॉ एक्सपर्ट्स ने इस पर सवाल उठाए… पोस्टमॉर्टम से पता चला कि एपस्टीन की गर्दन की कई हड्डियां टूटी हुई थीं, लेकिन फोरेंसिक एक्सपर्ट डॉ. माइकल बाडेन ने दावा किया कि ऐसी चोटें फांसी या आत्महत्या में नहीं होती। ये गला घोंटने जैसा मामला लगता है।
न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, जिस रात एपस्टीन की मौत हुई, उस रात जेल की सिक्योरिटी में खामियां देखी गईं। एपस्टीन के सेल के बाहर लगे 2 कैमरे उस रात कई बार खराब हुए। एक बार 3 मिनट के लिए कैमरे बंद हुए और जब दोबारा चालू हुए तो एपस्टीन की मौत हो चुकी थी। जेल की ओर जारी CCTV फुटेज में भी 1 मिनट का जंप था। अमेरिकी टीवी होस्ट जो स्कारबोरो ने ट्वीट किया, ‘एक ऐसा व्यक्ति, जिसके पास अमीर और ताकतवर लोगों की जिंदगी तबाह करने की जानकारी थी। जेल में मरा पाया गया। ये तो रूसी तरीका है।’ शुक्रवार को तीन लाख दस्तावेज जारी हुए थे जस्टिस डिपार्टमेंट ने जेफ्री एपस्टीन से जुड़ी जांच के तहत शुक्रवार रात ढाई बजे (भारतीय समय के मुताबिक) तीन लाख दस्तावेज जारी किए थे। इनमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, पॉप सिंगर माइकल जैक्सन जैसे दिग्गजों की तस्वीरें सामने आईं, हालांकि रिकॉर्ड्स में डोनाल्ड ट्रम्प का नाम लगभग नहीं के बराबर पाया गया। जबकि फरवरी में जारी एपस्टीन के निजी जेट के फ्लाइट लॉग्स में ट्रम्प का नाम सामने आ चुका है। कई पीड़ितों के इंटरव्यू और एपस्टीन की सजा की कॉपी जारी नहीं हुई नए दस्तावेजों में एप्सटीन के न्यूयॉर्क और यूएस वर्जिन आइलैंड्स वाले घरों की तस्वीरें और कुछ मशहूर लोगों की फोटो थीं। लेकिन सबसे जरूरी कागज, जैसे पीड़ितों के FBI इंटरव्यू और वह फैसला जिसमें एप्सटीन को बड़ी सजा नहीं दी गई थी, जारी नहीं किए गए। इससे सवाल उठ रहे हैं कि पहले जांच ठीक से क्यों नहीं हुई और उसे हल्की सजा क्यों मिली। डेमोक्रेट नेताओं ने ट्रम्प से जुड़ी फोटो हटने पर कहा कि सरकार कुछ छिपा रही है और पूरी सच्चाई सामने लाने की मांग की। ब्रिटेन के पूर्व प्रिंस एंड्रयू जैसे अन्य बड़े नामों का भी इन दस्तावेजों में बहुत कम जिक्र है। विपक्षी सांसदों ने अमेरिकी जनता के लिए पूरी पारदर्शिता की मांग करते हुए जस्टिस डिपार्टमेंट पर कवर-अप के आरोप लगाए। —————————- यह खबर भी पढ़ें… एपस्टीन के ठिकाने पर भारतीयों के जाने का सबूत नहीं:अमेरिकी डेटा कंपनी की रिपोर्ट में खुलासा, एपस्टीन के ज्यादातर मेहमान अमेरिकी अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस ने शुक्रवार रात जेफ्री एपस्टीन सेक्स स्कैंडल से जुड़े तीन लाख दस्तावेज जारी किए, जिसमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, पॉप सिंगर माइकल जैक्सन, हॉलीवुड एक्टर क्रिस टकर जैसे दिग्गजों की तस्वीरें सामने आईं। पढ़ें पूरी खबर…
https://ift.tt/md8j3OH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply