अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के ओहायो राज्य के के सिनसिनाटी में स्थित घर में हमला हुआ है। CNN की रिपोर्ट के मुताबिक उनके घर की खिड़कियां टूटी हैं। इस मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। वेंस के घर के पास रविवार रात 12:15 बजे किसी को भागते हुए देखा गया था। अधिकारियों के मुताबिक, जिस समय यह घटना हुई, उस वक्त जेडी वेंस और उनका परिवार घर पर मौजूद नहीं था। शुरुआती जानकारी में यह भी सामने आया है कि हिरासत में लिया गया व्यक्ति उपराष्ट्रपति के घर के अंदर घुसने में सफल नहीं हुआ। जांच एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि क्या यह घटना जानबूझकर जेडी वेंस या उनके परिवार को निशाना बनाकर की गई थी या इसके पीछे कोई और वजह है। मामले को लेकर मीडिया ने व्हाइट हाउस और सीक्रेट सर्विस से भी जानकारी मांगी गई है, लेकिन अभी तक उनकी ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। वेंस पिछले एक हफ्ते से सिनसिनाटी में थे, लेकिन रविवार दोपहर को शहर से रवाना हो गए। उन्होंने घर पर लगभग 14 लाख डॉलर खर्च किए और यह लगभग 23 लाख एकड़ में फैला हुआ है। यह खबर हम लगातार अपडेट कर रहे हैं…
https://ift.tt/qtOVLJs
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply