रूस के साथ चल रही जंग को खत्म करने के लिए यूक्रेन ट्रम्प के शांति प्रस्ताव पर राजी हो गया है। CNN की रिपोर्ट के मुताबिक यह दावा एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने किया है। अब सिर्फ कुछ छोटे मुद्दे सुलझाना बाकी है। अमेरिकी अधिकारी के मुताबिक, यूक्रेन ने शांति समझौता मान लिया है। बस कुछ मामूली बिंदुओं पर चर्चा बाकी है। ट्रम्प ने दोनों देशों में जंग रोकने के लिए एक 28 सूत्री प्लान पेश किया था। इस प्लान को मानने के लिए यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की को 27 नवंबर का अल्टीमेटम दिया गया था। रूस पहले ही इस प्लान पर सहमति जता चुका है। हालांकि यूक्रेन की तरफ से अभी इतना साफ तौर पर नहीं कहा गया है। यूक्रेनी अधिकारी रुस्तम उमेरेव ने एक पोस्ट में लिखा कि जिनेवा में हुई चर्चा के बाद समझौते की प्रमुख शर्तों पर दोनों पक्षों के बीच पर्याप्त सहमति बन गई है। ट्रम्प-जेलेंस्की की मुलाकात चाहता है यूक्रेन यूक्रेन ने अमेरिका से इस हफ्ते राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की मुलाकात के लिए वक्त मांगा है। रुस्तम उमेरेव ने कहा कि उनका मकसद इस महीने जेलेंस्की की अमेरिका यात्रा तय करना है, ताकि शांति समझौते को अंतिम रूप दिया जा सके। उन्होंने बताया कि जिनेवा में हुई पिछली बैठक के बाद अमेरिका और यूक्रेन समझौते की प्रमुख बातों पर सहमत हो चुके हैं। रुस्तम ने कहा कि वे यूरोपीय देशों से सहयोग की उम्मीद कर रहे हैं। यूक्रेन जंग रोकने ट्रम्प का 28 पॉइंट प्लान ट्रम्प प्रशासन ने बैठक के बाद एक 28 पॉइंट का प्लान तैयार किया है। इसके मुताबिक यूक्रेन को अपना लगभग 20% हिस्सा रूस को देना होगा। इसमें पूर्वी यूक्रेन का डोनबास का इलाका शामिल है। यूक्रेन मात्र 6 लाख जवानों वाली सेना ही रख सकेगा। नाटो में यूक्रेन की एंट्री नहीं होगी। नाटो सेनाएं यूक्रेन में नहीं रहेंगी। प्लान में कहा गया है कि रूस द्वारा शांति प्रस्तावों को मानने पर उस पर लगे सभी प्रतिबंधों को हटा दिया जाएगा। साथ ही यूरोप में जब्त की गई लगभग 2000 करोड़ रुपए की संपत्ति भी डीफ्रीज होगी। ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर, फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों और जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्त्ज ने शुक्रवार को कहा कि उनका देश यूक्रेन के साथ हैं। यूक्रेन पीस प्लान को चार पार्ट में बांटा यह 28 पॉइंट प्लान ट्रम्प प्रशासन के गाजा पीस प्लान से प्रेरित बताया जा रहा है। अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि यह योजना दोनों पक्षों (रूस और यूक्रेन) से इनपुट लेकर तैयार की गई है, लेकिन यूक्रेनी अधिकारियों ने दावा किया है कि उन्हें इसमें शामिल नहीं किया गया। संभावित योजना को चार पार्ट में बांटा गया है- 1-7: यूक्रेन में शांति (क्षेत्रीय और सैन्य व्यवस्था) 8-14: सुरक्षा गारंटी (यूक्रेन और यूरोप के लिए) 15-21: यूरोप में सुरक्षा (क्षेत्रीय स्थिरता) 22-28: भविष्य की अमेरिकी भूमिका (दीर्घकालिक संबंध)
https://ift.tt/HpN61CD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply