DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

अमेरिका ने जनवरी से 85 हजार वीजा रद्द किए:इनमें 8000 से ज्यादा स्टूडेंट वीजा; चोरी-हमले और टेररिज्म सपोर्ट को बताया कारण

अमेरिका ने इमिग्रेशन नियम कड़े करने के बाद जनवरी से अब तक 85 हजार वीजा रद्द किए हैं। US स्टेट डिपार्टमेंट ने X पर पोस्ट कर बताया कि यह कार्रवाई इमिग्रेशन एनफोर्समेंट और बॉर्डर सिक्योरिटी पर ट्रंप प्रशासन के बढ़ते फोकस का हिस्सा है। इस पोस्ट से वीजा रेगुलेशन को लेकर प्रशासन की सख्ती का संकेत मिला। एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि रद्द किए गए वीजा में से 8 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स के थे। नशे में गाड़ी चलाना, चोरी और हमला जैसे अपराध रद्दीकरण के प्रमुख कारण बताए गए जो पिछले साल के लगभग आधे कैंसलेशन का हिस्सा थे। कुछ वीजा वीजा-एक्सपायरी, आतंकवाद के समर्थन से जुड़ी जांच और अन्य गंभीर कारणों से भी रद्द किए गए। अक्टूबर में प्रशासन ने उन लोगों के वीजा भी रद्द कर दिए थे जिन पर कंजर्वेटिव एक्टिविस्ट चार्ली किर्क की हत्या का जश्न मनाने का आरोप था। गाजा संघर्ष से जुड़े विरोध प्रदर्शनों में शामिल इंटरनेशनल स्टूडेंट्स भी कड़ी जांच के दायरे में आए हैं। अगस्त में डिपार्टमेंट ने घोषित किया था कि वह वैध US वीजा रखने वाले 55 मिलियन से अधिक विदेशियों पर लगातार जांच प्रणाली लागू करेगा ताकि उनके देश में रहने के दौरान निगरानी बढ़ाई जा सके। इसके अलावा H-1B एप्लिकेंट्स की स्क्रीनिंग भी ज्यादा सख्त कर दी गई है। कुल मिलाकर यह सभी कदम वीजा उल्लंघनों पर कठोर कार्रवाई और इमिग्रेशन कंट्रोल को मजबूत करने की दिशा में प्रशासन की आक्रामक नीति को दिखाते हैं। सोशल मीडिया अकाउंट की जांच के बाद मिलेगा H-1B वीजा अमेरिका लगातार वीजा नियमों को भी सख्त कर रहा है। 5 दिसंबर को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एच-1बी वीजा नियमों में सख्ती के आदेश दिए थे। इसके तहत एच-1बी आवेदकों को अपना सोशल मीडिया अकाउंट सार्वजनिक करना होगा, ताकि अमेरिकी अधिकारी आवेदक की प्रोफाइल, सोशल मीडिया पोस्ट और लाइक्स को देख सकें। यदि आवेदक की कोई भी सोशल मीडिया एक्टिविटी अमेरिकी हितों के खिलाफ दिखी तो एच-1बी वीजा जारी नहीं किया जाएगा। एच-1बी के आश्रितों (पत्नी, बच्चों और पेरेंट्स) के लिए एच-4 वीजा के लिए भी सोशल मीडिया प्रोफाइल को पब्लिक करना जरूरी होगा। ऐसा पहली बार है, जब एच-1बी वीजा के लिए सोशल मीडिया प्रोफाइल की जांच जरूरी की गई है। नए नियम 15 दिसंबर से लागू होंगे। ट्रम्प प्रशासन ने सभी दूतावासों को निर्देश जारी किए हैं। अगस्त से स्टडी वीजा एफ-1, एम-1 और जे-1 साथ ही विजिटर वीजा बी-1, बी-2 के लिए सोशल मीडिया प्रोफाइल को पब्लिक करने की अनिवार्यता लागू की जा चुकी है। पूरी खबर पढ़ें… —————————————— ये खबर भी पढ़ें… अमेरिका बोला- H-1B की बढ़ी फीस एक बार ही लगेगी, एप्लिकेशन के समय ₹88 लाख देने होंगे अमेरिकी H-1B वीजा फीस बढ़ाकर 1 लाख डॉलर (करीब 88 लाख रुपए) करने के फैसले पर ट्रम्प प्रशासन ने स्पष्टीकरण जारी किया। व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने X पर लिखा- बढ़ी हुई फीस सिर्फ वन टाइम है, जो एप्लिकेशन देते समय चुकानी होगी। पूरी खबर पढ़ें…


https://ift.tt/EyCL3ul

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *