अमित शाह ने ज्वाइन किया Zoho Mail, शेयर किया अपना नया ईमेल ID
Amit Shah switches to Zoho Mail: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपना ईमेल अकाउंट बदलकर Made in India प्लेटफॉर्म Zoho Mail पर नया अकाउंट बना लिया है. इसकी जानकारी उन्होंने खुद X (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए दी है. शाह ने कहा कि अब भविष्य में सभी आधिकारिक ईमेल इस नए आईडी पर भेजे जाएं. उन्होंने एक्स पर अपना नया ईमेल आईडी भी शेयर किया है.
अमित शाह ने Zoho Mail पर बनाया अकाउंट
केंद्रीय मंत्री ने जोहो मेल ज्वाइन करने की जानकारी एक्स (पहले ट्विटर) पर दी है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, “मैंने जोहो मेल पर स्विच कर लिया है। कृपया मेरे ईमेल एड्रेस में हुए बदलाव पर ध्यान दें। मेरा नया ईमेल एड्रेस amitshah.bjp@zohomail.in है। भविष्य में मेल द्वारा पत्राचार के लिए कृपया इसी ईमेल एड्रेस का उपयोग करें।”
Hello everyone,
I have switched to Zoho Mail. Kindly note the change in my email address.
My new email address is amitshah.bjp @ https://t.co/32C314L8Ct. For future correspondence via mail, kindly use this address.
Thank you for your kind attention to this matter.
— Amit Shah (@AmitShah) October 8, 2025
अमित शाह का Zoho Mail पर शिफ्ट होना मोदी सरकार की स्वदेशी टेक्नोलॉजी पर बढ़ती फोकस का हिस्सा है. इससे पहले भी सरकार के कई अधिकारी Zoho के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करना शुरू कर चुके हैं. Zoho Mail पूरी तरह से भारतीय कंपनी का ईमेल क्लाइंट है, जिसे Gmail और Outlook का सीधा प्रतिद्वंद्वी कहा जा रहा है.
Zoho Mail के फीचर्स
Zoho Mail एक एड-फ्री प्लेटफॉर्म है जो व्यक्तिगत और बिजनेस दोनों तरह के यूजर्स को सर्विस देता है. इसमें डेटा एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ सुरक्षित किया जाता है और कंपनी का दावा है कि किसी भी डेटा को विज्ञापनदाताओं को बेचा नहीं जाता. इसमें इंटीग्रेटेड एक्सपीरियंस मिलता है जिसमें पर्सनल, बिजनेस और प्रमोशनल ईमेल्स अलग-अलग टैब्स में दिखाए जाते हैं. इसके साथ ही इसमें कैलेंडर, नोट्स और कॉन्टैक्ट्स जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.
Arattai से तेज हुई स्वदेशी टेक की चर्चा
Zoho ने हाल ही में अपने मैसेजिंग ऐप Arattai को लॉन्च किया था, जिसके बाद स्वदेशी टेक की चर्चा में तेजी आई है. इसे प्रधानमंत्री मोदी की मेड इन इंडिया टेक अपील के बाद और गति मिली है. Zoho के फाउंडर श्रीधर वेम्बू लगातार अपने प्रोडक्ट्स पर अपडेट देते रहते हैं. अमित शाह जैसे मंत्री का Zoho Mail से जुड़ना आने वाले दिनों में अन्य सरकारी अधिकारियों को भी इस ओर प्रेरित कर सकता है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/YGAOXfb
Leave a Reply