जमुई में खैरा प्रखंड के नवीन प्राथमिक विद्यालय पिपराटोड़ अमारी में गुरुवार को प्रशासन ने 13 डिसमिल स्कूल के लिए चिन्हित जमीन से अतिक्रमण हटा दिया गया। इस कार्रवाई से सालों से रुके स्कूल भवन निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। यह विद्यालय वर्ष 2007 से सामुदायिक भवन के एक कमरे में संचालित हो रहा था, जिससे कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को सीमित स्थान पर पढ़ाई करनी पड़ रही थी। स्थायी विद्यालय भवन निर्माण के लिए स्कूल के समीप 13 डिसमिल भूमि का चयन किया गया था। खैरा के अंचलाधिकारी (CO) विश्वजीत कुमार और प्रशासनिक टीम के निरीक्षण में पाया गया कि इस जमीन पर गांव के प्रकाश साव, रवि साव, शशि साव सहित उनके गोतिया परिवार के अन्य सदस्यों ने अतिक्रमण कर रखा था। इस भूमि पर एक अवैध पोल्ट्री फार्म का निर्माण भी किया जा रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए, गुरुवार को CO विश्वजीत कुमार और थाना अध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जेसीबी की मदद से अतिक्रमित हिस्से, घेराबंदी और निर्माणाधीन पोल्ट्री फार्म को ध्वस्त कर हटाया गया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सरकारी स्कूल निर्माण में बाधा डालने वाले किसी भी अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि वर्तमान में एक ही कमरे में सभी कक्षाओं के बच्चों को पढ़ाना चुनौतीपूर्ण है, जिसका सीधा असर शिक्षा की गुणवत्ता पर पड़ता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अतिक्रमण हटने के बाद नए भवन का निर्माण जल्द शुरू होगा, जिससे बच्चों को सुरक्षित और बेहतर शिक्षण वातावरण मिल सकेगा। स्थानीय ग्रामीणों ने भी प्रशासन की इस कार्रवाई का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि नए भवन से क्षेत्र के बच्चों को बेहतर शिक्षा के अवसर मिलेंगे और विद्यालय का भविष्य मजबूत होगा।
https://ift.tt/IF1vxPA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply