DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

अमरी बिशनपुर स्कूल में आपदा जागरूकता कार्यक्रम:बच्चों को शीतलहर, सड़क दुर्घटना और बाढ़ से बचाव की दी गई ट्रेनिंग

भागलपुर जिले के नारायणपुर स्थित मध्य विद्यालय अमरी बिशनपुर में बच्चों की सुरक्षा के लिए एक आपदा जागरूकता कार्यक्रम और मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस पहल का उद्देश्य छात्रों को विभिन्न प्राकृतिक और मानव जनित आपदाओं के दौरान सतर्क रहने तथा उचित कदम उठाने के लिए प्रशिक्षित करना था। कार्यक्रम में आपदा मित्र गौतम कुमार, मुकेश कुमार, निरंजन कुमार और राजनंदन ने बच्चों को शीतलहर और अत्यधिक ठंड से बचाव के उपाय बताए। उन्होंने गर्म कपड़े पहनने, अलाव से सुरक्षित दूरी बनाए रखने और अस्वस्थ होने पर तुरंत शिक्षकों या अभिभावकों को सूचित करने की सलाह दी। सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए यातायात नियमों का पालन, सड़क पार करते समय सावधानी और हेलमेट व सीट बेल्ट के उपयोग पर भी विशेष बल दिया गया। छात्रों को भूकम्प, बाढ़ से निपटने के तरीके सिखाए इसके अतिरिक्त, छात्रों को वर्षा, आकाशीय बिजली (ठनका), भूकंप और बाढ़ जैसी आपदाओं से निपटने के तरीके सिखाए गए। ठनका के दौरान खुले मैदानों, पेड़ों और बिजली के खंभों से दूर रहने, भूकंप आने पर सुरक्षित स्थान पर छिपने और बाढ़ की स्थिति में ऊंचे स्थानों पर जाने तथा अफवाहों से बचने की सीख दी गई। इन सभी जानकारियों के बाद एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों को इन आपदाओं के समय व्यावहारिक अभ्यास कराया गया ताकि वे बिना घबराए सही प्रतिक्रिया दे सकें। इस पूरे कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी सक्रिय सहयोग दिया। उन्होंने बच्चों को अनुशासन में रहकर दिए गए निर्देशों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। इस जागरूकता और मॉक ड्रिल कार्यक्रम से बच्चों में आपदाओं के प्रति समझ विकसित हुई, जिससे वे आपातकालीन स्थितियों में स्वयं को सुरक्षित रखने के लिए अधिक जागरूक और आत्मविश्वासी बन सके हैं।


https://ift.tt/7no0XzZ

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *