भास्कर न्यूज़ | समेली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेली में मंगलवार को पल्स पोलियो अभियान का विधिवत शुभारंभ किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) सत्येन्द्र सिंह ने नन्हे बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों एवं सहयोगी टीमों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। पल्स पोलियो अभियान के तहत समेली प्रखंड क्षेत्र में 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के कुल 22 हजार बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए व्यापक स्तर पर टीमों का गठन किया गया है। अभियान के दौरान घर-घर भ्रमण के लिए 52 टीमें, ट्रांजिट प्वाइंट पर 6 टीमें तथा 2 मोबाइल टीमें तैनात की गई हैं। वहीं, अभियान की सतत निगरानी के लिए 20 प्रवेक्षकों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। यह विशेष अभियान 16 से 20 दिसंबर तक चलेगा। अभियान के दौरान यदि कोई बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित रह जाता है, तो 22 दिसंबर को बी-टीम के माध्यम से छूटे हुए बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी, ताकि कोई भी बच्चा अभियान से बाहर न रहे। अमदाबाद | अमदाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में मंगलवार को पल्स पोलियो कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी रणबीर कुमार ने नवजात बच्चे को पोलियो की खुराक पिलाकर अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग और यूनिसेफ से जुड़े पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे। बीएमसी यूनिसेफ नवीन कुमार गौतम एवं बीएचएम सुधीर कुमार धीर ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के तहत स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएंगे। यह अभियान 16 से 20 दिसंबर तक चलेगा।
https://ift.tt/dqozVnG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply