‘अभी बुक करें…’, विज्ञापन देख चांदी खरीदने पहुंच गए लोग, ज्वैलर्स ने कहा- ऐसा कोई ऑफर नहीं

‘अभी बुक करें…’, विज्ञापन देख चांदी खरीदने पहुंच गए लोग, ज्वैलर्स ने कहा- ऐसा कोई ऑफर नहीं

देशभर में लोग दीवाली तैयारी में जुटे हुए हैं. इस दौरान लोगों में धातुओं की वस्तुएं खरीदने की होड़ मची हुई है. हर भारतीयों के दिमाग में एक ही धातु खरीदने की बात गूंज रही है. ये धातु न तो सोना है न तो हीरा है. लोगों में इस साल चांदी खरीदने की होड़ मची हुई है. ऐसा ही एक मामला गुजरात के अहमदाबाद से सामने आया है. यहां एक जाने-माने ज्वैलर्स ने घोषणा की थी कि चांदी 1.63 लाख रुपये प्रति ग्राम (जीएसटी सहित) में उपलब्ध होगी. इसके बाद ज्वैलर्स की दुकान पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इसके बाद, जब ग्राहक चांदी खरीदने पहुंचे तोऔर उन्हें चांदी नहीं मिली, तो लोगों ने हंगामा कर दिया.

दरअसल, चांदी की बढ़ती मांग के कारण लोग खरीदारी कर रहे हैं. जाने-माने ज्वैलर्स के लिए अखबारों में विज्ञापन देना मुश्किल हो गया था. इसे में उन्होंने घोषणा की थी कि चांदी 1.63 लाख रुपये प्रति ग्राम (जीएसटी सहित) में उपलब्ध होगी. इसके बाद, जब ग्राहक चांदी खरीदने गए और उन्हें चांदी नहीं मिली, तो लोगों ने हंगामा कर दिया. चांदी के बिस्कुट या बार न मिलने पर लोगों ने ज्वैलर्स में हंगामा किया. हंगामा बढ़ता देख ज्वैलर्स के मैनेजर ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी और पुलिस पहुंची और लोगों को समझाया.

क्यों हो गया विवाद?

कलामंदिर ज्वैलर्स के मैनेजर परेश रावल ने कहा कि चांदी की मांग की वजह से आभूषणों की दुकानों में भीड़ है. एमसीएक्स ऑनलाइन चांदी के भाव के अनुसार हमारा विज्ञापन था, बुक करें और बाद में चांदी की डिलीवरी पाएं. लोग चांदी खरीदने आए, लेकिन गलतफहमी का शिकार हो गए. वैश्विक बाजार में चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण लोग चांदी में निवेश कर रहे हैं. कुछ लोगों ने चांदी भी खरीदी है.

पुलिस ने सुलझाया विवाद

दुकानदार और ग्राहकों के बीच हुई गलतफहमी के बाद हंगामा हुआ और मामला पुलिस थाने पहुंच गया. पुलिस ने मामले को थाने में सुलझाया. दोनों के बीच समझौता होने के बाद मामला सुलझ गया. पुलिस ने बताया कि चांदी की बढ़ती कीमत विवाद की वजह बनी.लोग सस्ते दाम पर चाँदी खरीदने कलामंदिर ज्वैलर्स पहुंचे थे, लेकिन चांदी न मिलने पर विवाद हो गया.

कीमत बढ़ने से बढ़ी डिमांड

दरअसल, चांदी सोने से ज्यादा भाव खा रही है. लोगों में इसकी दीवानगी भी देखी जा रही है. लोग दीवाने इस कदर की सोने को दरकिनार कर चांदी-चांदी कह रहे हैं. कीमत बढ़ने के साथ चांदी की मांग भी बढ़ोत्तरी हुई है. डिमांड इतनी बढ़ी है कि छोटे शहरों में ज्वैलर चांदी का ऑर्डर तक नहीं ले रहे हैं. चांदी की शॉर्टेज हो गई है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/U7Y0nqD