मुंगेर| असरगंज के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी कुमार अमन के नेतृत्व में विशेष धावा दल अभियान चलाकर विभिन्न दुकान, प्रतिष्ठान, होटल, रेस्टोरेंट, मॉल, गैराज आदि में सघन जांच की गई। इस दौरान असरगंज क्षेत्र से एक बाल श्रमिक को विमुक्त कराया गया। वहीं श्रम अधीक्षक सत्य प्रकाश ने बताया कि जिले में यह अभियान लगातार क्रियाशील रहेगा। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में कुल 34 बाल श्रमिकों को विमुक्त कराया गया है। बाल श्रमिक को बाल कल्याण समिति के समक्ष उपस्थित कर बाल गृह भेज दिया गया है। विशेष धावा दल में असरगंज के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के अलावा तारापुर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी कुमार रमन, टेटियाबंबर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी नीलेश कुमार परिवार विकास के सदस्य पिंकी कुमारी व पुलिस बल शामिल थे।
https://ift.tt/bwrvfx9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply