भास्कर न्यूज | तेघड़ा आने वाले चार दिनों में भी ठंड के बढ़ने के आसार नहीं है। हालांकि इस दौरान सुबह में कोहरा छाये रहने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। कृषि मौसम सेवा केंद्र, पूसा ने 17 से 21 दिसंबर 2025 तक का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। पूर्वानुमान के अनुसार इस अवधि में मौसम मुख्य रूप से साफ और शुष्क रहेगा। सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है, जबकि दिन में धूप निकलने से मौसम सामान्य बना रहेगा। अधिकतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। इस दौरान 3 से 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चल सकती है। बारिश की कोई संभावना नहीं जताई गई है। बुधवार रहा मौसम का सबसे ठंडा दिन बुधवार को मौसम का मिजाज कुछ बदला तथा पूरे दिन सूर्य देव रह रह कर छिप रहे थे जिस कारण ठंडा महसूस किया गया। नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में रात से लेकर दिन भर घना कोहरा छाया रहा। कम दृश्यता के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ। नेशनल हाईवे-28 सहित मुख्य मार्गों पर वाहन की रफ्तार प्रभावित रही। तेघड़ा इलाके में और चालकों को हेडलाइट जलाकर वाहन चलाना पड़ा। कई इलाकों में दृश्यता घटकर 20 से 30 मीटर तक सिमट गई, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रही। उलाव हवाई अड्डा पर 11 बजे दिन में भी 50 मीटर की दृश्यता नहीं थी। ठंड का असर शिक्षा व्यवस्था पर भी दिखा। स्कूल जाने वाले बच्चे ठिठुरते हुए परीक्षा देने विद्यालय पहुंचे। बाजारों में भी ठंड का असर रहा। अधिकांश दुकानें देर से खुलीं, जबकि चाय और पकौड़ी की दुकानों पर लोगों की भीड़ बढ़ी रही। अचानक बढ़ी ठंड का असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ा है। अनुमंडलीय अस्पताल तेघड़ा में सर्दी, खांसी और बुखार के मरीजों की संख्या में इजाफा देखा गया। खासकर बच्चे और बुजुर्ग इस मौसम में अधिक प्रभावित हो रहे हैं। भास्कर न्यूज | बेगूसराय लंबी दूरी की ट्रेन यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे ने एक बड़ा और राहतभरा फैसला लिया है। अब यात्रियों को ट्रेन छूटने से काफी पहले ही अपने आरक्षण की स्थिति पता चल जाएगी। इससे खासकर दूर-दराज के इलाकों से आने वाले यात्रियों की असमंजस और परेशानी खत्म होगी। रेलवे बोर्ड ने प्रथम आरक्षण चार्ट तैयार करने के समय में अहम बदलाव करते हुए सभी जोनल रेलवे को निर्देश जारी कर दिए हैं। रेलवे बोर्ड द्वारा 16 दिसंबर को जारी आदेश के अनुसार, अब ट्रेनों के प्रस्थान समय के आधार पर पहले रिजर्वेशन चार्ट को पहले से ही तैयार किया जाएगा। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि यात्रियों को समय रहते यह जानकारी मिल सके कि उनका टिकट कन्फर्म हुआ है या नहीं। नए निर्देशों के तहत जिन ट्रेनों का प्रस्थान समय सुबह 5:01 बजे से दोपहर 2:00 बजे के बीच है, उनके लिए पहला आरक्षण चार्ट पिछले दिन रात 8:00 बजे तक तैयार कर लिया जाएगा। वहीं, जिन ट्रेनों का प्रस्थान समय दोपहर 2:01 बजे से रात 11:59 बजे तक या फिर रात 12:00 बजे से सुबह 5:00 बजे के बीच है, उनके लिए पहला रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन रवाना होने से कम से कम 10 घंटे पहले तैयार किया जाएगा। रेलवे का मानना है कि इस फैसले से यात्रियों को यात्रा की बेहतर योजना बनाने में मदद मिलेगी। खासकर वे यात्री जो छोटे शहरों या गांवों से लंबी दूरी तय कर स्टेशन तक पहुंचते हैं, उन्हें आखिरी समय की भागदौड़ और मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी।रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल रेलवे और क्रिस को इस निर्णय को तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देश दिए हैं। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया यह कदम रेलवे की यात्री-केंद्रित सोच को दर्शाता है और आने वाले समय में यात्रा अनुभव को और बेहतर बनाने की दिशा में एक मजबूत पहल माना जा रहा है।
https://ift.tt/I7Ur0Tu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply