अब बजट में आएंगी पॉपुलर कारें! Thar से लेकर Nexon तक 10 हिट मॉडल्स हुए 1 लाख रुपए तक सस्ते, देखें सबकी नई कीमत

अब बजट में आएंगी पॉपुलर कारें! Thar से लेकर Nexon तक 10 हिट मॉडल्स हुए 1 लाख रुपए तक सस्ते, देखें सबकी नई कीमत

हाल ही में GST 2.0 लागू होने के बाद से लगभग सभी वाहन निर्माता कंपनियों ने कारों की कीमत में कटौती की है. अब कारों पर 18 और 40 फीसदी टैक्स लिया जा रहा है. वहीं, मास-मार्केट कारों की बात करें तो, कई लोकप्रिय मॉडलों की कीमतों में 1 लाख रुपए से ज़्यादा की कटौती हुई है, जिससे आपका पसंदीदा मॉडल और भी किफ़ायती हो गया है. आज हम आपको इस खबर के माध्यम से 10 ऐसी ही कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत में भारी कटौती की गई है.

Maruti Alto K10

मारुति ऑल्टो K10 भारत में उपलब्ध सबसे किफायती कारों में से एक है. सबसे ज़्यादा छूट इसके एंट्री-लेवल LXi (O) वेरिएंट पर मिल रही है, जबकि बाकी वेरिएंट्स पर 53,000 रुपए से 86,000 रुपए तक की छूट मिल रही है. आप वेरिएंट के हिसाब से पूरी संशोधित कीमत यहाँ देख सकते हैं.

पुरानी कीमत नई कीमत बचत
Rs 4.23 lakh to Rs 6.21 lakh Rs 3.70 lakh to Rs 5.45 lakh
Up to Rs 1.08 lakh

Kia Sonet

किआ सोनेट सब-4 मीटर एसयूवी के फुल-लोडेड GTX प्लस ऑटोमैटिक डीजल ट्रिम की कीमत में अधिकतम 1.64 लाख रुपए तक की कटौती की गई है. बाकी सभी डीजल वेरिएंट की कीमत में 1 लाख रुपए की कटौती की गई है, जबकि पेट्रोल वेरिएंट की कीमतों में 1.35 लाख रुपए तक की कटौती की गई है.

पुरानी कीमत नई कीमत बचत
Rs 8 lakh to Rs 15.64 lakh Rs 7.30 lakh to Rs 14 lakh
Up to Rs 1.64 lakh

Kia Syros

इस लिस्ट में किआ साइरोस सबसे ज़्यादा फ़ायदे वाली सबकॉम्पैक्ट SUV है. किआ साइरोस के टॉप-स्पेक HTX प्लस (O) डीज़ल ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत में 1.86 लाख रुपए की कटौती की गई है और बाकी सभी डीजल वेरिएंट पर 1 लाख रुपए से ज़्यादा का लाभ मिल रहा है. लोअर-स्पेक HTK और HTK (O) पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट को छोड़कर, बाकी सभी पेट्रोल वेरिएंट की कीमतों में भी 1 लाख रुपए से ज़्यादा की कटौती की गई है.

पुरानी कीमत नई कीमत बचत
Rs 9.50 lakh to Rs 17.80 lakh Rs 8.67 lakh to Rs 15.94 lakh
Up to Rs 1.86 lakh

Maruti Brezza

वही, ब्रेज़ा के टॉप-स्पेक ZXi प्लस ऑटोमैटिक और मैनुअल वेरिएंट पर 1.12 लाख रुपए और 1.07 लाख रुपए तक के अधिकतम प्रॉफिट मिल रहा है. बाकी सभी वेरिएंट पर 43,000 रुपए से 91,000 रुपए के बीच की बचत हो रही है.

पुरानी कीमत नई कीमत बचत
Rs 8.69 lakh to Rs 13.98 lakh Rs 8.26 lakh to Rs 12.86 lakh
Up to Rs 1.12 lakh

Mahindra XUV 3XO

महिंद्रा XUV 3XO के टॉप-स्पेक AX7 और AX7 L डीजल ट्रिम्स की कीमतों में सबसे ज़्यादा 1.56 लाख रुपए तक की कटौती की गई है. MX1 और MX2 प्रो वेरिएंट (टर्बो-पेट्रोल), और MX3 और MX3 प्रो पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट पर 1 लाख रुपए से कम की बचत हो रही है. गौरतलब है कि सभी डीजल वेरिएंट पर 1 लाख रुपए से ज़्यादा की छूट मिल रही है.

पुरानी कीमत नई कीमत बचत
Rs 7.99 lakh to Rs 15.79 lakh Rs 7.28 lakh to Rs 14.40 lakh
Up to Rs 1.56 lakh

Tata Nexon

टाटा नेक्सन 1.55 लाख रुपए तक सस्ती हो गई है. वहीं, टॉप-स्पेक फियरलेस प्लस PS डीजल AMT वेरिएंट की कीमत में सबसे ज़्यादा 1.5 लाख रुपए से ज़्यादा की कटौती की गई है.

पुरानी कीमत नई कीमत बचत
Rs 8 lakh to Rs 15.60 lakh Rs 7.32 lakh to Rs 14.05 lakh
Up to Rs 1.55 lakh

Skoda Kylaq

स्कोडा, स्कोडा काइलैक के सिग्नेचर प्लस ऑटोमैटिक और प्रेस्टीज वेरिएंट पर 1 लाख रुपए से ज़्यादा की छूट दे रही है. इसके शुरुआती वेरिएंट पर कम से कम 70,000 रुपए की छूट मिल रही है और काइलैक अब बेस और टॉप, दोनों वेरिएंट में मारुति ब्रेजा और किआ साइरोस जैसी सब-4 मीटर एसयूवी से कम कीमत पर उपलब्ध है.

पुरानी कीमत नई कीमत बचत
Rs 8.25 lakh to Rs 13.99 lakh Rs 7.55 lakh to Rs 12.80 lakh
Up to Rs 1.19 lakh

Mahindra Scorpio N/Scorpio Classic

नई जीएसटी दरों के तहत, महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के सभी वेरिएंट की कीमत में अधिकतम 1.45 लाख रुपए तक की कटौती की जा रही है. वहीं, महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक के टॉप-स्पेक एस11 वेरिएंट पर सबसे ज्यादा छूट मिल रही है.

मॉडल पुरानी कीमत नई कीमत बचत
Scorpio N Rs 13.99 lakh to Rs 25.62 lakh Rs 13.20 lakh to Rs 24.17 lakh
Up to Rs 1.45 lakh
Scorpio Classic Rs 13.77 lakh to Rs 17.72 lakh Rs 12.98 lakh to Rs 16.70 lakh
Up to Rs 1.02 lakh

Mahindra Thar Roxx

महिंद्रा की लाइनअप में सबसे लोकप्रिय एसयूवी में से एक, थार रॉक्स के टॉप-स्पेक AX7 L 4WD (4-व्हील-ड्राइव) वेरिएंट पर अधिकतम 1.33 लाख रुपए की छूट दी गई है.

पुरानी कीमत नई कीमत बचत
Rs 12.99 lakh to Rs 23.39 lakh Rs 12.25 lakh to Rs 22.06 lakh
Up to Rs 1.33 lakh

Mahindra XUV700

महिंद्रा XUV700, वाहन निर्माता कंपनी के लाइनअप में फ्लैगशिप ICE (इंटरनल कम्बशन इंजन) SUV है. इसकी कीमत में 1.43 लाख रुपए तक की कटौती की गई है. लोअर-स्पेक MX, MX E और AX5 सेलेक्ट 7-सीटर ट्रिम्स को छोड़कर, XUV700 के सभी वेरिएंट 1 लाख रुपए से ज़्यादा सस्ते हो गए हैं.

पुरानी कीमत नई कीमत बचत
Rs 14.49 lakh to Rs 25.14 lakh Rs 13.66 lakh to Rs 23.71 lakh
Up to Rs 1.43 lakh

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/0U6CfRz