‘अब तुम ईसाई बन गए’… युवक को जल पिलाया, फिर सिर पर हाथ फेरा; इलाज के नाम पर धर्मांतरण का खेल
राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले इलाज और चमत्कार के नाम पर धर्म परिवर्तन कराने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि इलाके में कई वर्षों से भोले-भाले ग्रामीणों को झांसा देकर धर्मांतरण करवाया जा रहा था. मामला तब सामने आने के बाद से लोगों में आक्रोश का माहौल है. मामले में गांल के रहने वाले सतनाम सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
मामला जिले के सीमावर्ती गांव खाट लबाना का है. यहां लंबे समय से बीमारी ठीक करने और चमत्कार के नाम पर लोगों का धर्मांतरण कराया जा रहा था. मामले में शिकायकर्ता सतनाम सिंह के मुताबिक, वे लंबे समय से सांस की बीमारी से परेशान थे. इसी बीच गांव के एक व्यक्ति बग्गू पास्टर ने उन्हें ‘प्रभु यीशु के चमत्कार’ का हवाला देकर उन्हें अपने घर बुलाया, जहां उन्हें जल पिलाया गया और फिर सिर पर हाथ फेरकर कहा गया कि अब वे ईसाई बन चुके हैं.
100 लोगों का हुआ धर्म परिवर्तन
मामले में गांव के अन्य लोगों ने भी बताया कि इस तरह की घटनाएं वर्षों से चल रही हैं. अनुमान है कि अब तक करीब 100 लोग धर्म परिवर्तन का शिकार हो चुके हैं, लेकिन डर के कारण कोई खुलकर सामने नहीं आ रहा. मामले में शिकायत कर्ता के पड़ोसी जसवंत सिंह ने जब सतनाम का साथ दिया तो उसे धमकियों का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही कई महिलाओं ने भी रास्ता रोकने और डराने-धमकाने की शिकायत की है.
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
मामले में विश्व हिंदू परिषद के कैलाश नोखवाल ने इस घटना को गंभीर बताते हुए कहा कि सीमावर्ती इलाकों में इस तरह की गतिविधियां देश की सुरक्षा के लिए भी खतरा बन सकती हैं. इससे पहले अनूपगढ़ क्षेत्र में भी ऐसा ही मामला सामने आ चुका है.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस कार्रवाई करते हुए आरोपी पास्टर के घर पहुंची तो उसके घर पर ताला लगा मिला. हालांकि उसका बेटा गिरफ्तार किया गया है जबकि अन्य फरार हैं. मामले में एसपी डॉ. अमृत दुहन ने बताया कि शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और पुलिस इस नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/gLtSwzo
Leave a Reply