दुर्गा मंदिर में बुधवार देर रात भीषण चोरी हुई। घने कोहरे व सन्नाटे का फायदा उठाकर चोर मंदिर परिसर में घुसे। मां दुर्गा की प्रतिमा से सोना-चांदी के मुकुट और हार चोरी कर ले गए। मंदिर परिसर में रखा लॉकर तोड़ दिया गया। लॉकर में रखा बहुमूल्य सामान भी चोर ले गए। चोरी गई संपत्ति की कीमत 1.8 करोड़ से अधिक है। मां को 51 लाख रुपए का मुकुट इसी साल अप्रैल महीने में रांची में मार्बल का कारोबार करने वाले गोपालगंज के मानिकपुर निवासी अखिलेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव ने दान में दिया था। एसपी अवधेश कुमार दीक्षित ने माना कि सुरक्षा में चूक हुई। मंदिर परिसर को सील किया गया। एफएसएल व डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। चोरों के भागने के रास्ते की जांच हो रही है। मंदिर प्रबंधन का गार्ड घटना की रात बिना सूचना दिए गायब बताया जा रहा है। चोरी रात 11.45 से 12.15 के बीच की है। गुरुवार सुबह पुजारी पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे। मंदिर के अंदर का नजारा देखकर सन्न रह गए। प्रतिमा से मुकुट व आभूषण गायब थे। दान पेटी भी नहीं मिली। लॉकर टूटा व सामान बिखरा पड़ा था। इससे साफ हुआ कि चोर पूरी योजना के साथ आए थे। चोरों की पहचान, सूचना देने पर एक लाख का इनाम दोनों चोरों की सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक की गई है। पहचान या गिरफ्तारी में मदद करने वाले को एक लाख का इनाम मिलेगा। पुलिस ने आसपास के जिलों को अलर्ट किया है। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर तलाशी तेज की गई है। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी। चोरी की टाइम लाइन
12 : 14 मिनट पर मंदिर से बाहर निकले चोर। 04 : 00 बजे मंदिर के पुजारी व गार्ड ने मंदिर को खोला। 04 : 10 बजे मंदिर के हालात देख पुलिस को दी सूचना। चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है। तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एसपी ने कहा कि यह सुरक्षा में चूक का नतीजा है। इनसेट में दुर्गा मां का मुकुट (चोरी हो गई)। रांची के मार्बल कारोबारी ने 51 लाख का स्वर्ण मुकुट इसी साल दान में दिया था टीओपी प्रभारी सस्पेंड एसपी अवधेश दीक्षित ने कहा कि मामला बेहद गंभीर है। चोरी की हर कड़ी की जांच की जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा होगी। दोषी बख्शे नहीं जाएंगे। जरूरत पड़ी तो सुरक्षा एजेंसी और मंदिर प्रबंधन से पूछताछ होगी।
https://ift.tt/lzkwHXJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply