बिहार के पर्यटन स्थलों में घूमने के लिए पर्यटन विभाग ‘कैरा-वैन’ बसों की सुविधा शुरू करने जा रही है। बिहार स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ने अभी दो बसों की खरीदारी की है, जो पटना पहुंच गई है। ये बसें पर्यटकों को यात्रा के दौरान होटल जैसी सुविधाएं प्रदान करेंगी। यह बसें आधुनिक लग्जरी बसें हैं, जो एक मोबाइल होटल की तरह डिजाइन की गई हैं। बिहार में पर्यटन यात्राओं के दौरान यात्री रहने, सोने, टीवी देखने, म्यूजिक, खाना पकाने आदि का आनंद ले सकते हैं। बस में होटल जैसा मिलेगा अनुभव पर्यटन विभाग के अनुसार बसों के अंदर की डिजाइन सितारा होटल की तरह बनाया गया है। इसमें बैठने के लिए आरामदायक 7 सीट और 4 स्लीपर बर्थ के साथ मनोरंजन के लिए पांच LED टीवी लगाई गई है। इसके साथ ही मिनी किचन और बाथरूम जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिससे यात्रा के दौरान आपको होटल या रेस्टोरेंट की जरूरत नहीं पड़ेगी। ‘कैरा वैन’ के साथ आप अपनी यात्रा को अपनी मर्जी के अनुसार प्लान कर सकेंगे। पर्यटक जहां चाहें वहां रुक सकेंगे और अपने हिसाब से यात्रा का आनंद ले सकेंगे। इन बसों के लिए शुरू होगा स्पेशल टूर पैकेज ये बसें स्पेशल टूर पैकेज का हिस्सा होंगी, जैसे बोधगया-नालंदा वन-डे ट्रिप या वाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व सफारी। पर्यटक बिहार स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन की आधिकारिक वेबसाइट (bstdc.bihar.gov.in) या मोबाइल नंबर के माध्यम से बसों की बुकिंग कर सकेंगे। इससे घरेलू और विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी। इसे लगभग 75 रुपए प्रति किलोमीटर के दर से न्यूनतम 250 किलोमीटर के लिए लिया जा सकता है। एक दिन के लिए बुकिंग का किराया 20 हजार रुपए इसके अलावा एक दिन के लिए बुकिंग लगभग 20 हजार रुपए प्रतिदिन की दर से होगी, ज्यादा यात्रा पर प्रति किमी की दर लागू होगी। वहीं, पटना में 12 घंटे और 75 किमी की यात्रा के लिए 11,000 रुपए में बुकिंग का विकल्प भी प्रदान किया गया है। यह न केवल पर्यटकों की सुविधाओं में बढ़ोतरी करेगा, बल्कि सालाना करोड़ों रुपए का राजस्व बल भी प्रदान करेगा। वहीं प्रत्येक बस के संचालन से 50-60 प्रत्यक्ष रोजगार (ड्राइवर, गाइड, शेफ, स्टाफ आदि सहित) कुल मिलाकर दो बसों से 100 से अधिक रोजगार का सृजन होगा।
https://ift.tt/rxm5UhC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply