अब गांव से शहर तक बिना रुके चलेगी! पंक्चर की टेंशन खत्म, ट्यूबलेस टायर से अपग्रेड हुई TVS XL100

अब गांव से शहर तक बिना रुके चलेगी! पंक्चर की टेंशन खत्म, ट्यूबलेस टायर से अपग्रेड हुई TVS XL100

टीवीएस ने अपनी लाइनअप में XL100 का एक नया वेरिएंट XL100 हैवी ड्यूटी अलॉय जोड़ा है. इस दोपहिया वाहन में एलॉय व्हील्स पर ट्यूबलेस टायर्स लगाए गए हैं. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 59,800 रुपए है. ये इस मॉडल का सबसे महंगा वेरिएंट है और इसे लाइनअप में सबसे ऊपर रखा गया है. इसके अलावा, इस मॉडल के चार अन्य वेरिएंट भी उपलब्ध हैं.

TVS XL100 एलॉय व्हील्स से लैस

एलॉय व्हील्स के साथ TVS XL100 हैवी ड्यूटी को एक अलग लुक मिलता है; लाल, नीला और ग्रे तीन कलर के ऑप्शन इस बदलाव को और भी निखारते हैं. बाकी डिजाइन पहले जैसा ही है, जिसमें एक सीट, एक गोल हेडलैंप और हैंडलबार शामिल है. TVS XL100 में EcoThrust फ्यूल इंजेक्शन, सेल्फ-स्टार्ट, LED हेडलाइट और ट्यूबलेस टायर्स जैसे फीचर्स हैं, जो बेहतर माइलेज, आसान स्टार्ट, और सेफ्टी देते हैं.

TVS XL100 इंजन

XL100 हैवी ड्यूटी अलॉय में मैकेनिकल स्पेसिफिकेशन हैं. इसमें 99.7cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन है जो 4.3 hp की पावर और 6.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. बाकी मैकेनिकल स्पेसिफिकेशन भी एक जैसे हैं, जिनमें टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्बर शामिल हैं. इसी तरह, ब्रेकिंग पावर दोनों तरफ ड्रम ब्रेक के ज़रिए बरकरार रखी गई है. कंपनी का कहना है कि इन बदलावों के बावजूद इसका कर्ब वेट 89 किलो ही है जो बाकी वैरिएंट्स जैसा ही है.

TVS XL100 फीचर्स

नए व्हील कॉन्फिगरेशन ने कर्ब वेट को प्रभावित नहीं किया है, इस वेरिएंट का वजन तीन दूसरे XL 100 मॉडलों के बराबर यानी 89 किलोग्राम है और केवल बेस XL 100 हैवी ड्यूटी 1 किलोग्राम हल्का है. इसमें एक एलईडी हेडलाइट, एक आसान ऑन-ऑफ स्विच, एक मोबाइल चार्जिंग सुविधा, और बहुत कुछ शामिल हैं. इन सबके साथ, XL100 भारतीय बाजार में एक खास जगह बनाई हुई है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/lTZdoSI