अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी का आगरा दौरा रद्द, नहीं करेंगे ताज का दीदार, क्या है वजह?
अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी इस समय भारत दौरे पर हैं. यहां उनके कई कार्यक्रम पहले से तय हैं. इन्हीं में से एक कार्यक्रम आगरा के ताजमहल का था. जहां विदेश मंत्री ताजमहल का दीदार करने पहुंचने वाले थे. हालांकि अंतिम समय पर ये दौरा रद्द कर दिया गया है. इसके पीछे के स्पष्ट कारण अब तक सामने नहीं आ पाए हैं. बताया जा रहा है कि कूटनीतिक कारणों के चलते यह दौरा टाल दिया गया है.
अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी का प्रस्तावित आगरा दौरा अंतिम समय में रद्द कर दिया गया. मुत्ताकी को आज ताजमहल का दीदार करना था और अमर विकास होटल में लंच का कार्यक्रम तय था. प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था पूरी कर ली थी, लेकिन अचानक कार्यक्रम निरस्त होने की जानकारी सामने आई है.
आमिर खान मुत्ताकी का यह दौरा रद्द करने के पीछे की वजह कूटनीतिक कारणों को बताया जा रहा है. यही कारण है कि उसको अभी टाल दिया गया है. 30 साल बाद किसी अफगानी विदेश मंत्री का भारत दौरा तय हुआ था लेकिन अब आगरा विजिट स्थगित हो गई है.
भारत दौरे पर हैं मुत्ताकी
अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मौलवी आमिर खान मुत्ताकी भारत दौरे पर हैं. बीते दिनों उन्होंने दिल्ली में विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की. इस दौरान कई मामलों पर बातचीत भी की गई. इसके बाद उनका देवबंद दौरा था, वहां से आने के बाद उनका ताजमहल दौरा था, जिसको लेकर पुलिस और प्रशासन बेहद अलर्ट थी. ताजमहल विजिट में सुरक्षा का विशेष इंतजाम किया गए थे.
देवबंद भी गए थे आमिर खान मुत्ताकी
दारुल उलूम के दौरे को लेकर अफगानिस्तान के विदेश मंत्री कहा था कि देवबंद जब कोई जाता है तो क्या करता है, नमाज पढ़ता है, इस्लामिक नेताओं से मिलता है, तालिबान (छात्र) से मिलता है. देवबंद इस्लाम का एक ऐतिहासिक मरकज है. मुत्ताकी ने कहा, देवबंद के उलेमा और अफगानिस्तान के उलेमाओं के बीच बहुत पुराना रिश्ता है. इसी देवबंद मसलक को मानने वाले अफगानिस्तान में भी हैं.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/nsl0C5Z
Leave a Reply