कटिहार के मनसाही थाना क्षेत्र में अपहरण, फिरौती और मारपीट के एक गंभीर मामला प्रकाश में आया है। घटना में संलिप्त नामजद अभियुक्तों पर कार्रवाई न होने से पीड़ित परिवार दहशत में है। मामले से जुड़े प्राणपुर थाना क्षेत्र के चिकनी टोला निवासी जहुर अली ने पुलिस अधीक्षक, कटिहार से त्वरित कानूनी कार्रवाई की मांग की है। जहुर अली के अनुसार, यह घटना 13 अक्टूबर 2025 की शाम लगभग 5 बजे हुई। वे अपनी दो पुत्रियों के साथ मोटरसाइकिल (BR 39 AP 6521) से ससुराल जा रहे थे। मनसाही थाना क्षेत्र के इमली टोला चौक पर मोहम्मद तालीब और अन्य आरोपियों ने उनकी बेटी के साथ मारपीट की और उन्हें बाइक सहित जबरन अपने घर ले गए। 2.50 लाख रुपए की फिरौती मांगी पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने उनसे 2.50 लाख रुपए की फिरौती मांगी और उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया। देर रात उन्हें नदी किनारे ले जाकर बुरी तरह पीटा गया, जिससे वे बेहोश हो गए। पुलिस ने न्यायालय में बयान दर्ज कराया होश आने पर जहुर अली को पता चला कि उन्हें मुंह ढककर वाहन से कहीं ले जाया जा रहा था। उन्हें पश्चिम बंगाल के समसी क्षेत्र में रखा गया था। 7 नवंबर 2025 की रात मौका मिलते ही वे किसी तरह भागकर मनसाही थाना पहुंचे। अगले दिन पुलिस ने उनका न्यायालय में बयान दर्ज कराया। मोटरसाइकिल और बेटी का छीना गया सोने का चैन भी बरामद नहीं किया घटना के बाद उनकी पत्नी ने 15 अक्टूबर को मनसाही थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसे मनसाही थाना कांड संख्या 161/25 के रूप में दर्ज किया गया है। पीड़ित का आरोप है कि नामजद अभियुक्तों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उनकी मोटरसाइकिल और बेटी का छीना गया सोने का चैन भी बरामद नहीं किया गया है। कार्रवाई न होने से पूरा परिवार भयभीत है कि आरोपी दोबारा किसी गंभीर वारदात को अंजाम दे सकते हैं। पीड़ित ने एसपी से मामले में त्वरित हस्तक्षेप, आरोपियों की गिरफ्तारी तथा लूटी गई संपत्ति की बरामदगी की मांग की है।
https://ift.tt/8lsrx5c
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply