मध्य प्रदेश के राजगढ़ में अपने 5 साल के मासूम भाई को खतरे में देख एक 8 साल की बड़ी बहन अपनी जान की परवाह न करते हुए एक खूंखार कुत्ते से जा भिड़ी. उसने लगातार तीन मिनिट तक संघर्ष करते हुए अपने भाई को बचा लिया. यही नहीं उसकी समझदारी देखें कि हमले के बाद भीषण ठंड में अपने भाई के सिर से बह रहे खून को देखते हुए उसने अपनी टी शर्ट उतारी और उसके सिर पर बांधकर खून बहने से रोक भी दिया. मामला राजगढ़ जिले के खिलचीपुर नगर के वार्ड क्रमांक तीन सोमवारिया का है जहां पर मजदूर सुरेश राव का बेटा 5 साल का क्रिश और 8 साल की लीजा अपनी बुआ के यहां पर गए हुए थे और वे घर से बाहर खेल रहे थे. इस बीच एक आवारा खूंखार कुत्ते ने 5 साल के मासूम क्रिश पर अचानक हमला कर दिया. बच्चे के चिल्लाने की आवाज आते ही पास में ही खेल रही मासूम क्रिश की बहन 8 साल की लीजा एकाएक निहत्थे हाथ से ही कुत्ते से जा भिड़ी. उसने मासूम भाई क्रिश को छुड़ा लिया. लीजा का भाई क्रिश गंभीर घायल था. उसके सिर से खून बह रहा था तो लीजा ने अपनी टी शर्ट उतारकर उसको भाई के सिर पर बांध बहते हुए खून को रोका. कुत्ते से लड़ने में बहन लीजा भी घायल हो गई थी. इस बीच आसपास से भी लोग वहां आ गए जिन्होनें आवारा खूखांर कुत्ते को खदेड़कर भगाया.
https://ift.tt/3kbafqT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply