सिटी रिपोर्टर | औरंगाबाद / हसपुरा जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय के सभागार में सोमवार को वर्ल्ड एड्स डे बड़े उत्साह और जागरूकता संदेशों के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह ने की। अतिथियों में जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम अनवर आलम, संचारी रोग विशेषज्ञ डॉ. रविरंजन कुमार, विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि डॉ. नकीब, डीपीसी नागेंद्र केशरी सहित विद्यालय परिवार के शिक्षक-शिक्षिकाएँ मौजूद रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। संचारी रोगों के विशेषज्ञ डॉ. रविरंजन ने छात्रों को एड्स के कारण, बचाव और इससे जुड़े सामाजिक मिथकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किशोरावस्था से ही बच्चों को एड्स जैसी गंभीर बीमारी के प्रति सही जानकारी देना आवश्यक है, ताकि भविष्य में वे सुरक्षित और जागरूक नागरिक बन सकें। डॉक्टर ने बताया कि असुरक्षित यौन संबंध, एड्स संक्रमित व्यक्ति का रक्त चढ़ाना तथा संक्रमित गर्भवती महिला से बच्चे में संक्रमण इसके प्रमुख कारण हैं। उन्होंने कहा कि जागरूकता ही एड्स से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है। विश्व एड्स दिवस पर सोमवार को गंगोत्री नर्सिंग इंस्टीट्यूट के शिक्षक व छात्र – छात्राओं ने जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। इंस्टीट्यूट के निदेशक विकास कुमार ने बताया की एड्स जैसी गंभीर बीमारी मानवता के लिए खतरा है। थोड़ी सी जागरूकता और इस बीमारी के प्रति फैले भ्रम को दूर कर इससे निजात पाया जा सकता है।लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से संस्थान द्वारा हसपुरा बाजार, पचरुखिया बाजार सहित अन्य स्थानों पर जागरूकता रैली निकाला जा रहा है। जागरूकता रैली हसपुरा बाजार के सभी मुहल्लों का भ्रमण कर लोगो को जागरूक किया वहीं पचरुखिया बाजार में हाथों में तख्तियां व बैनर के साथ संस्थान के शिक्षकों व छात्र – छात्राओं ने भ्रमण किया।रैली शामिल लोग रिश्तों के प्रति रहो ईमानदार, तभी होगा एड्स पर प्रहार।बनो समझदार,रहो सावधान एड्स से बचाओ अपनी जान,जन – जन ने ठाना है,विश्व से एड्स मिटाना है सहित कई नारे लगा रहें थे।रैली में संस्थान के शिक्षक कौशिक वर्मा, प्रिया कुमारी, आकृति कुमारी, सुमन कुमार, हरेंद्र कुमार, विनोद कुमार, राहुल कुमार, दीपक कुमार, राजेश कुमार,प्रकाश कुमार सहित छात्र अभिषेक, मुकेश, लवकुश, अंश, आंचल, प्रीति, प्रियंका, डौली, खुशबू, निशा, समीना समेत दर्जनों लोग शामिल थे। समाज में फैली गलत धारणाओं को दूर करने की जरूरत डब्लूएचओ प्रतिनिधि डॉ. नकीब ने वैश्विक एवं भारत से जुड़े आंकड़े प्रस्तुत करते हुए विद्यार्थियों से अपील की कि वे अपने परिवार और समाज में जागरूकता के ब्रांड एम्बेसडर बनें। उन्होंने कहा कि यह बीमारी भले ही गंभीर हो, लेकिन सही जानकारी, समय पर जांच और नियमित उपचार से एड्स पीड़ित लोग सामान्य जीवन जी सकते हैं। डॉ. नकीब ने बच्चों से आग्रह किया कि समाज में फैली गलत धारणाओं को दूर करने में वे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। छात्र – छात्राओं ने जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया
https://ift.tt/miCUcjl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply