सिटी रिपोर्टर| भागलपुर भागलपुर के कुपेश्वरनाथ महादेव मंदिर और अन्नपूर्णा मंदिर समेत अन्य मंदिरों में चल रहे 17 दिवसीय अन्नपूर्णा महोत्सव में भक्तों का उत्साह चरम पर है। महोत्सव के 12वें दिन भी महिलाओं ने माता अन्नपूर्णा की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर अपने घर-परिवार में सुख-समृद्धि और धन-धान्य की कामना की। अन्नपूर्णा मंदिर के पंडित रामानुज मिश्रा ने बताया कि हर दिन मारवाड़ी समाज की महिलाएं माता अन्नपूर्णा की आरती-पूजन करती हैं। महोत्सव के अंतिम दिन 24 घंटे की अखंड संकीर्तन होगा, जिसके बाद भंडारा और जयंती (धान की बाली) का वितरण किया जाएगा। कुपेश्वरनाथ महादेव मंदिर के पंडित विजयानंद शास्त्री के अनुसार, मंदिर में हर दिन माता अन्नपूर्णा का पाठ और शाम को आरती पूजन हो रही है। 26 नवंबर को माता का भव्य श्रृंगार, हवन और भजन-कीर्तन होगा। इसके बाद श्रद्धालुओं में पुरी-बुंदिया और सब्जी का प्रसाद वितरित किया जाएगा। रात में श्रद्धालुओं के लिए विशेष जागरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है।
https://ift.tt/XzOpjBK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply