खगड़िया में गोगरी की अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) कृतिका मिश्रा ने मंगलवार को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय में कई गंभीर अनियमितताएं पाई गईं, जिस पर अनुमंडल प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। 23 दिसंबर 2025 को दोपहर 02:30 बजे अनुमंडल पदाधिकारी कृतिका मिश्रा अचानक स्कूल पहुंचीं। उन्होंने वहां की शैक्षणिक, आवासीय और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की गहन जांच की। निरीक्षण में विद्यालय संचालन, अभिलेख संधारण, छात्राओं की सुविधाओं और साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं में कमियां सामने आई। वार्डन से मांगा गया स्पष्टीकरण इन अनियमितताओं को गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने विद्यालय की वार्डन से तत्काल स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्धारित समय सीमा के भीतर स्पष्टीकरण उपलब्ध कराया जाए। स्पष्टीकरण मिलने के बाद मामले की समीक्षा की जाएगी और दोषी पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने यह भी कहा कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का मुख्य उद्देश्य पिछड़े और वंचित वर्ग की बालिकाओं को बेहतर शिक्षा और सुरक्षित आवासीय सुविधा प्रदान करना है। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस उद्देश्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कृतिका मिश्रा ने संबंधित पदाधिकारियों को विद्यालय की व्यवस्थाओं में शीघ्र सुधार लाने और छात्राओं के हितों की रक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। प्रशासन की इस कार्रवाई से विद्यालय प्रबंधन में हड़कंप का माहौल है।
https://ift.tt/fDQvTnL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply