शेखपुरा नगर क्षेत्र में अनुमंडल कार्यालय के समीप देर रात अज्ञात चोरों ने दो दुकानों का ताला और दीवार तोड़कर लाखों रुपये की संपत्ति चुरा ली। शुक्रवार सुबह दुकानदारों के पहुंचने पर चोरी की घटना का खुलासा हुआ, जब उन्होंने दुकानें टूटी हुई और सामान बिखरा पाया। जानकारी के अनुसार, अनुमंडल कार्यालय से सटी दो गुमटी दुकानों को निशाना बनाया गया। इनमें पहली दुकान हुसैनाबाद पंचायत के विद्यापुर गांव निवासी रामबालक प्रसाद के पुत्र गौरव कुमार की है, जबकि दूसरी दुकान मुंशी दानी प्रसाद की बताई जा रही है। कंप्यूटर, इनवर्टर, बैटरी, प्रिंटर और 20 हजार रुपये नकद चोरी पीड़ित गौरव कुमार ने बताया कि चोरों ने उनकी दुकान के पीछे का हिस्सा तोड़कर कंप्यूटर, इनवर्टर, बैटरी, प्रिंटर, लैपटॉप और 20 हजार रुपये नकद सहित अन्य कीमती सामान चुरा लिया। चोरी किया गया एक प्रिंटर घटनास्थल से लगभग 50 मीटर पीछे झाड़ियों में फेंका हुआ मिला। चोरों ने मुंशी दानी प्रसाद की दुकान को भी पूरी तरह खंगालकर आवश्यक सामान चुराए। पीड़ित ने डायल 112 पर पुलिस को दी सूचना गौरव कुमार के अनुसार, इस घटना में उन्हें लगभग दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है। पीड़ित ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। यह घटना शेखपुरा कलेक्ट्रेट परिसर के ठीक समीप हुई है, जहां डीएम, एसपी, एसडीएम सहित कई वरीय अधिकारियों के कार्यालय स्थित हैं। ऐसे संवेदनशील क्षेत्र में चोरी की वारदात ने प्रशासनिक और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। नगर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/S2uaOwF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply