भागलपुर जिले के पीरपैंती-बाराहाट एनएच 133 पर बुधवार देर शाम एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। बाबूपुर मोड़ के पास एक अनियंत्रित जुगाड़ गाड़ी ने बाइक पर सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत दोनों घायलों को सड़क किनारे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। वहीं, मौके से भागने की कोशिश कर रहे जुगाड़ वाहन चालक को लोगों ने पकड़ लिया। घटनास्थल पर मौजूद एक समाजसेवी ने अपनी स्कॉर्पियो से दोनों युवकों को तत्काल पीरपैंती रेफरल अस्पताल पहुंचाया। घायलों का प्राथमिक उपचार, गंभीर चोटों के कारण भागलपुर रेफर अस्पताल में चिकित्सक डॉ. गणेश खंडेलिया ने दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार किया। घायलों की पहचान गोकुल मथुरा गांव निवासी गोपाल महतो के पुत्र राजन कुमार महतो और लकड़ाकोल निवासी राम पुकार यादव के पुत्र संदीप कुमार यादव के रूप में हुई है। दोनों युवक बाराहाट बाजार से खरीदारी कर अपने घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। पैर में आई गहरी चोट चिकित्सक डॉ. गणेश खंडेलिया ने अनुसार, दोनों घायलों के बाएं पैर में गहरी चोटें आई हैं और प्राथमिक जांच में हड्डी टूटने की आशंका जताई जा रही है। उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए, बेहतर उपचार के लिए उन्हें भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि एनएच 133 के इस हिस्से पर लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। तेज रफ्तार वाहनों और जुगाड़ गाड़ियों के बेपरवाह संचालन से राहगीरों की जान हर दिन जोखिम में रहती है। इसके बावजूद अब तक पुलिस या प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
https://ift.tt/87H2qip
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply