सिटी रिपोर्टर | अंबा महाराजगंज पैक्स के चुनाव को लेकर पंचायत में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। बुधवार से नामांकन प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो गई। पहले ही दिन अध्यक्ष पद के लिए रिटायर्ड शिक्षक योगेन्द्र प्रसाद सिंह ने अपना नामांकन पर्चा दायर किया। नामांकन के दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे और उत्साह का माहौल देखने को मिला।नामांकन केंद्र पर बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी प्रियांशु वसु की देखरेख में प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। उन्होंने बताया कि निर्वाचन प्राधिकार द्वारा महाराजगंज पैक्स में चुनाव के लिए 3 और 4 दिसंबर दो दिन नामांकन की तिथि निर्धारित की गई है। पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ एक प्रत्याशी ने नामांकन किया है, लेकिन कई इच्छुक उम्मीदवारों ने एनआर रसीद कटवा ली है। ऐसे उम्मीदवार आज गुरुवार को अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर सकते हैं। पैक्स अध्यक्ष पद के लिए चुनावी माहौल हर दिन गर्माता जा रहा है : इधर, पैक्स अध्यक्ष पद के लिए चुनावी माहौल हर दिन गर्माता जा रहा है। विदित हो कि वर्तमान अध्यक्ष विनीता देवी का कार्यकाल समाप्त हो चुका है। उनके पति विनय कुमार, जो पेशे से शिक्षक थे, पिछले दिनों हत्या के एक मामले में कुटुंबा थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए थे। ग्रामीणों और पंचायत स्तर के राजनीतिक कार्यकर्ताओं के अनुसार पैक्स चुनाव इस बार काफी दिलचस्प होने वाला है। कई संभावित प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ सक्रिय हैं और घर-घर जाकर लोगों से संपर्क कर रहे हैं। नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन कई और उम्मीदवारों के पर्चा दाखिल करने की संभावना जताई जा रही है। 16 दिसंबर को होगा मतदान निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि नामांकन प्रपत्रों की संवीक्षा शुक्रवार, 6 दिसंबर को की जाएगी। इसके बाद 9 दिसंबर को नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित है। इसी दिन उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न (सिंबल) भी आवंटित कर दिया जाएगा। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 16 दिसंबर को सुबह 7:30 बजे से अपराह्न 4:30 बजे तक मतदान होगा। मतदान समाप्त होने के तुरंत बाद उसी शाम मतगणना की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।जिला प्रशासन ने पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में कराने का संकल्प व्यक्त किया है। बीडीओ प्रियांशु वसु ने कहा कि मतदाताओं को प्रलोभन, दबाव या किसी भी प्रकार के लोभ-लालच में डालकर प्रभावित करने की कोशिश करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासनिक टीम पूरे चुनावी क्षेत्र में सतर्क है, ताकि निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित किया जा सके।
https://ift.tt/NWvHPIB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply