भास्कर न्यूज| बक्सर/डुमरांव बक्सर सदर प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को बीएलबीसी (ब्लॉक लेवल बैंकर्स कमेटी) की बैठक हुई। अध्यक्षता बीडीओ साधु शरण पांडेय ने की। मौके पर ग्रामीण बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, एसबीआई, पीएनबी, आईसीआईसीआई सहित अन्य बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद थे। प्रायोरिटी सेक्टर लेंडिंग के तहत लक्षित लाभुकों को अधिक से अधिक ऋण उपलब्ध कराने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग नेटवर्क मजबूत बनाने पर जोर दिया गया। एसएचजी-बैंक लिंकेज कार्यक्रम की समीक्षा की गई। महिलाओं के स्व-सहायता समूहों को अधिकाधिक ऋण प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने को कहा गया। बीडीओ ने कहा कि बैंकिंग प्रणाली तभी मजबूत होगी जब समाज के निचले तबके गरीब, भूमिहीन, कमजोर एवं जरूरतमंद लोगों को अधिक संख्या में बैंकिंग दायरे में लाया जाए। इसके लिए सभी बैंकों को मिल-जुलकर काम करना होगा। सर्वसम्मति बनी कि सभी बैंक संयुक्त प्रयासों से समूहों को प्रोत्साहित करेंगे, ऋण उपलब्ध कराएंगे। जागरुकता अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को बैंकिंग सुविधाओं से जोड़ेंगे। बीडीओ ने निर्देश दिया कि बैंकों को ऋण वितरण में पारदर्शिता बनाए रखनी होगी और पात्र लाभुकों तक योजनाओं का लाभ समय पर पहुंचाना होगा। साथ ही लोन रिकवरी में सुधार लाने तथा विलंबित ऋण खातों को नियमित करने पर जोर दिया गया। बैठक में यह भी चर्चा की गई कि जीविका समूहों को ऋण उपलब्ध कराने में तेजी लाई जाए और उन्हें उद्यमिता व आर्थिक गतिविधियों के विस्तार के लिए प्रोत्साहन दिया जाए। एसएचजी को बढ़ावा देने के लिए बैंक स्तर पर विशेष शिविर भी लगाए जाएंगे।
https://ift.tt/3h9lV1S
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply