भास्कर न्यूज| सीतामढ़ी नगर का लखनदेई पुल अतिक्रमणकारियों के कब्जे में है। दोनों तरफ दर्जनों दुकानें सज रहीं हैं। अतिक्रमण से यहां करीब तीन घंटा तक जाम की स्थिति बनी रही। बताया जाता है कि शहर के जाम को समस्या गहराती जा रही है। जिसका सबसे बड़ा मुख्य कारण सड़कों पर लग रहे अनियंत्रित ढंग से वाहन एवं दुकान हैं। जिसको लेकर जाम गंभीर बनता जा रहा है। सभी सड़कों एवं चौक चौराहों पर अवैध कब्जा भी दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। लगन को लेकर बाजार में लोगों की भीड़ काफी बढ़ गई है। दुकानों के बाहर सजा कर समान रखने से अदरक और संकीर्ण हो गया है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि बीते दिनों निगम के द्वारा मेहसौल चौक से किरण चौक तक नो वेंडिंग जॉन तो घोषित कर दिया गया, लेकिन इसपर अम्ल नहीं किया गया। जिसको लेकर समस्या और गंभीर बन गई है। पूरा लखनदेई पुल पर फल मंडी एवं कपड़ों की मंडी लगा दी गई है। जिस सड़क पर चलने वाले राहगीरों को और परेशानी करना पर रहा है। पुल के दोनों साइड पैदल पथ का निर्माण कराया गया था। जिससे जाम की समस्या होने पर लोग उसका प्रयोग कर पुल आराम से पार कर सके। स्थानीय अमरेंद्र कुमार बताते हैं कि बीते 10 से 15 वर्षों में वाहनों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है। वही सड़क की स्थिति जस की तस है। सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव काफी बढ़ गया है। ऐसे में सड़क किनारे अतिक्रमण एवं अवैध पार्किंग होने से समस्या बढ़ जाती है।
https://ift.tt/T3bg2dO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply