पीरपैंती में प्रस्तावित अडानी पावर प्लांट के निर्माण के मद्देनजर अडानी फाउंडेशन द्वारा सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को हरिनकोल पंचायत के पहाड़िया टोला (आदिवासी बस्ती) में सोलर स्ट्रीट लाइट का लोकार्पण किया गया। साथ ही, लगभग 500 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण भी किया गया। इस कार्यक्रम में पीरपैंती के विधायक मुरारी पासवान, हरिनकोल पंचायत के मुखिया दीपक सिंह, भाजपा नेता ऋषिकेश सिंह, प्रखंड अध्यक्ष हरेराम शर्मा और सरपंच वरुण गोस्वामी शामिल हुए। इन सभी ने संयुक्त रूप से सोलर स्ट्रीट लाइट का उद्घाटन किया और असहाय व गरीब परिवारों को कंबल वितरित किए। इस अवसर पर विधायक मुरारी पासवान ने कहा कि पहाड़िया टोला आदिवासी बस्ती में अडानी फाउंडेशन द्वारा आयोजित कंबल वितरण और सोलर स्ट्रीट लाइट लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होना सुखद अनुभव है। उन्होंने बताया कि सोलर स्ट्रीट लाइट से रात में आवागमन सुगम होगा, जबकि ठंड के मौसम में कंबल मिलने से जरूरतमंद परिवारों को राहत मिलेगी। विधायक ने अडानी फाउंडेशन द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ये कार्य समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक सुविधाएँ पहुँचाने में सहायक हैं। कार्यक्रम के दौरान अडानी पावर प्लांट और अडानी फाउंडेशन के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/wonfhX8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply