गोपालगंज में भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर भाजपा सदर विधायक सुभाष सिंह और अन्य भाजपा नेताओं ने उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस दौरान ‘अटल बिहारी वाजपेयी अमर रहे’ के नारे भी लगाए गए। स्थानीय भाजपा विधायक सुभाष सिंह, जिलाध्यक्ष संदीप उर्फ मंटू गिरी सहित कई वरिष्ठ नेताओं और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। अटल जी का पक्ष और विपक्ष दोनों करते थे समान नेताओं ने अटल जी के विराट व्यक्तित्व और देश के प्रति उनके अतुलनीय योगदान को याद किया। वक्ताओं ने उनके जीवन के मुख्य पहलुओं को याद करते हुए कहा कि अटल जी भारतीय राजनीति के ऐसे बिरले व्यक्तित्व थे, जिनका सम्मान पक्ष और विपक्ष दोनों समान रूप से करते थे। उन्हें ‘अजातशत्रु’ कहा जाता था क्योंकि उनका कोई शत्रु नहीं था। उनके भाषणों में जहाँ तार्किकता होती थी, वहीं उनकी कविताओं में राष्ट्रवाद और मानवीय संवेदनाओं का संगम दिखता था। उनके प्रधानमंत्रित्व काल में भारत ने पोखरण परमाणु परीक्षण कर दुनिया को अपनी शक्ति का अहसास कराया। ‘स्वर्ण चतुर्भुज योजना’ के रूप में इंफ्रास्ट्रक्चर की नींव रखी ‘स्वर्ण चतुर्भुज योजना’ के माध्यम से उन्होंने देश में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर की नींव रखी। ‘प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना’ जैसी पहल उनके इसी विजन का परिणाम थी, जिसका उद्देश्य समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का उत्थान था। माल्यार्पण के बाद भाजपा सदर विधायक सुभाष सिंह ने कहा कि आज अटल जी की 101वीं जयंती मनाई जा रही है और संयोग से वे स्वयं भी 101 विधानसभा के प्रतिनिधि हैं। उन्होंने अटल जी के कार्यकाल को ‘अद्भुत’ बताया और कहा कि वे पूरे हिंदुस्तान के दिलों में बसते हैं। विधायक ने कहा कि उनके जैसा व्यक्ति मिलना मुश्किल है और वे सभी अटल जी के मार्गदर्शन पर चलेंगे।
https://ift.tt/aiDShuf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply