अररिया-रानीगंज मार्ग पर खरहट टोल टैक्स के पास एक सड़क हादसे में 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई। शुक्रवार को एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जिसके बाद इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतका की पहचान रानीगंज प्रखंड के खरहट वार्ड नंबर-4 निवासी स्वर्गीय कलानंद मंडल की पत्नी सोनिया देवी के रूप में हुई है। टक्कर मारने के बाद चालक मौके से फरार मृतका के बेटे प्रमोद मंडल ने बताया कि उनकी मां सोनिया देवी खरहट टोल टैक्स के पास सड़क किनारे खड़ी थीं। तभी अररिया की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। हादसे में सोनिया देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत सदर अस्पताल अररिया ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए देर रात हायर सेंटर पूर्णिया रेफर कर दिया। परिजन उन्हें पूर्णिया ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा घटना की सूचना मिलते ही रानीगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शनिवार को सदर अस्पताल अररिया में पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया, जिन्होंने अंतिम संस्कार किया। यह हादसा बिहार की सड़कों पर बढ़ती दुर्घटनाओं की संख्या को फिर से उजागर करता है। अररिया-रानीगंज मार्ग पर पहले भी कई घातक हादसे हो चुके हैं, जहां तेज रफ्तार और लापरवाही अक्सर जानलेवा साबित होती है। पुलिस मामले की जांच में जुटी, वाहन चालक की तलाश जारी परिजनों ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार वाहन की तलाश जारी है। वही मामले को लेकर रानीगंज थाना पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल परिजनों के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/kXJ9AKa
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply