मोतिहारी के सुगौली थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक सड़क हादसे में 69 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई। सुगांव महाबीर चौक के पास एक अज्ञात पिकअप वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी थी। परिजन घायल अवस्था में उन्हें सदर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। रोजाना की तरह सुबह चौक पर गए थे मृतक की पहचान सुगांव गांव निवासी उपेंद्र साह के रूप में हुई है। उनके बेटे सत्रुधन कुमार ने बताया कि उपेंद्र साह रोजाना की तरह सुबह चाय पीने के लिए घर से चौक पर निकले थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार अज्ञात पिकअप वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगने से उपेंद्र साह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सहायता से परिजन घायल उपेंद्र साह को सदर अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। उपेंद्र साह की मौत की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा घटना की सूचना मिलने पर सुगौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की। सुगौली थानाध्यक्ष ने पुष्टि की कि अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों से आवेदन मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि फरार वाहन और चालक की पहचान की जा सके। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि फरार चालक को जल्द गिरफ्तार कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाए।
https://ift.tt/jLkUoXW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply