अररिया के कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के हरिरा पंचायत स्थित गोसनगर गांव में गुरुवार को एक सड़क दुर्घटना में दो किशोरों की मौत हो गई। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक किशोरों की पहचान जतन कुमार यादव (14) और दिलखुश (12) के रूप में हुई है। जतन कुमार पहुंसी पंचायत के बलचंदा वार्ड संख्या 7 निवासी परमानंद यादव का पुत्र था, जबकि दिलखुश गोसनगर गांव के ही मोहम्मद सोहराब का बेटा था। दोनों अच्छे दोस्त थे। बेकाबू अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी गुरुवार सुबह जतन अपने पड़ोसी दिलखुश के साथ नाना के घर गोसनगर जा रहा था। रास्ते में अचानक एक बेकाबू अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे दोनों बुरी तरह जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें बेहोशी की हालत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्साकांटा पहुंचाया। बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्साकांटा में डॉक्टर ओपी पंडित ने जतन कुमार को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल दिलखुश को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया। नेपाल ले जाने के क्रम में सुंदरी के पास दिलखुश ने भी दम तोड़ दिया। तीन-चार दिन पहले हिमाचल प्रदेश चले गए थे दिलखुश के पिता दोनों किशोरों की मौत से उनके परिवार में शोक का माहौल है। जतन की मां ममता देवी और दिलखुश की मां हुमेरा खातून गहरे सदमे में हैं। जतन के पिता परमानंद यादव दो महीने पहले दिल्ली गए थे, जबकि दिलखुश के पिता मोहम्मद सोहराब तीन-चार दिन पहले हिमाचल प्रदेश चले गए थे। घटना की सूचना मिलते ही दोनों पिता घर लौट रहे हैं। पंचनामा पूरा कर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए सूचना पर कुर्साकांटा थाना अध्यक्ष रोहित कुमार, दारोगा रामाशंकर गुप्ता, सब इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार ज्योति सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया। थाना अध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया कि पंचनामा पूरा कर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं। मृतकों के परिजनों से आवेदन मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह हादसा सड़क सुरक्षा की अनदेखी और तेज रफ्तार वाहनों की लापरवाही को उजागर करता है। गांववासियों ने अज्ञात वाहन चालक की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।
https://ift.tt/RDZvtj4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply